Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 29, 2024

यातायात थाने मे पदस्थ आरक्षक ने पेश की ईमानदारी की मिशाल


किसान के 10 हजार रुपये गिरे मिले किसान को किए वापस किये

शिवपुरी- शुक्रवार के रोज आरक्षक देवेन्द्र सिंह की ड्यूटी यातायात व्यवस्था हेतु गुरूद्वारा चौराहे पर लगाई गई थी, ड्यूटी के दौरान करीब दोपहर 03.00 बजे आरक्षक को गुरूद्वारा पाइन्ट पर 500-500 रू के कुछ नोट जमीन पर पड़े दिखाई दिये। आरक्षक द्वारा उक्त रूपये मिलने के संबंध में तत्काल थाना प्रभारी को सूचना दी गई। आरक्षक द्वारा आसपास कुछ लोगों से पूछताछ की तो कुछ समय बाद एक व्यक्ति आया जिसने अपना नाम कल्याण सिंह वर्मा नि कोटा भगोरा बताया, पैसे के संबंध में पूछताछ की गई तो बताया कि मैं शिमला वूलन मार्केट गुरूद्वारे पर जैकेट लेने आये था उसी समय मेरे 10000/- रू गुरूद्वारे पर गिर गये थे। सीसीटीवी फुटेज चेक कराये तो वूलन मार्केट शॉप में इनका आना जाना पाया गया। संतुष्टी होने पर किसान कल्याण सिंह वर्मा को गुम हुए 10000/- रू थाना यातायात पर आरक्षक देवेन्द्र सिंह द्वारा वापस किये गये। रूपये वापसी के दौरान किसान कल्याण सिह वर्मा ने खुशी जाहिर कर यातायात पुलिस शिवपुरी का धन्यवाद दिया।

No comments:

Post a Comment