Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 28, 2024

दृष्टिहीन महिलाओं का अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच आज


स्टेडियम में सुबह 9 बजे शुरू होगा मैच

शिवपुरी-शिवपुरी में पहली बार नेत्रहीन महिला खिलाडिय़ों का अंतरराज्यीय क्रिकेट मैच आज शुक्रवार को आयोजित किया जा रहा है।  यह क्रिकेट मैच श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में प्रात: 10 बजे से शुरू होगा और 20 ओवर का मैच रहेगा। यह जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश के कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा ने मंगलम भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी। पत्रकार वार्ता में अशोक ठाकुर, अर्जुन दीवान भी मौजूद रहे।

डॉ राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि यह मैच मप्र और राजस्थान की टीम के बीच होगा। दोनों टीम में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली चार महिला क्रिकेटर भी शामिल हैं। यह अंतरराज्यीय ब्लाइंड क्रिकेट टूर्नामेंट ग्वालियर के एलएनआईपी मैदान में चल रहा था जिसका फाइनल मुकाबला शुक्रवार को शिवपुरी में होगा। आयोजक मंडली द्वारा शहर के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया है। खिलाडिय़ों के स्वागत हेतु पारम्परिक, गायन, कला एवं नृत्य जैसे आयोजन निर्धारित किये गए हैं।

डॉ शर्मा ने बताया कि दृष्टिहीन खिलाड़ी कैसे खेलते हैं, इसके अनुभव अपने आप में अद्वितीय होता है, शिवपुरी में यह पहला अवसर होगा जब दृष्टिहीन खिलाडिय़ों की प्रतिभा नागरिकों को देखने को मिलेगी। क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव एवं मप्र टीम के कप्तान सोनू गोलवलकर बताया कि क्रिकेट से सिंधिया जी का खास लगाव रहा है, ब्लाइंड क्रिकेट को सपोर्ट भी किया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम में खेल चुके हैं, ब्लाइंड क्रिकेट को पहचान मिलने लगी है। इस खेल को और पहचान दिलाने के लिए विभिन्न जगहों पर टूर्नामेंट का आयोजन कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment