शिवपुरी-पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन पर पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा 27/28 नवम्बर की दरमियानी रात्रि को मायापुर थाने का ओचक निरीक्षण किया गया।पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जिले में हो रही बारदातों तथा क्राइम घटनाओं को देखते हुऐ शासन के दिशा निर्देशानुसार थाने तथा चौकियों का निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं निरीक्षण के दौरान पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा द्वारा 27/28 नवंबर की दरमियानी रात्रि को गस्त के दौरान मायापुर थाने का औचक निरीक्षण किया, जहां निरीक्षण के दौरान एसडीओपी शर्मा द्वारा हवालात को चैक किया जिसमें कोई भी बंदी नहीं था। गस्त करने बाले पुलिस कर्मचारियों को मौके पर अच्छे से गस्त करने की हिदायत दी, साथ ही थाना प्रभारी को थाना परिसर में अधिक रौशनी तथा साफ सफाई के निर्देश दिये गये।
सीसीटीएनएस में इंट्री करबाई तथा अपराध निकाल, चालान निकाल के भी आदेश दिये गये। इस मौके पर मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह सहित सभी पुलिसकर्मी उपस्थित मिले। उन्होंने थाना प्रभारी से गस्त करने वाले कर्मचारियों की जानकारी ली तथा आस-पास के क्षेत्र में जहां क्रेटिकल एरिया है वहां भी गस्त करने को कहा गया, साथ ही इस मौके पर जब एसडीओपी शर्मा से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार के चोरी, डकैती हिंसा जैसे अपराध न हों, इसके लिऐ पुलिस प्रशासन मुस्तेदी के कार्य कर रहा हैं।
पिछोर विधानसभा क्षेत्र में किसी भी प्रकार के हिंसा, अपराध न हो इसको रोकने के लिए हम लोग हर सम्भव प्रयास कर रहे है। ऐसे कार्यों में पुलिस को आम जनता की भी आवश्यकता पड़ती है, जो पुलिस के कार्यों में सहयोग करें।
No comments:
Post a Comment