Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 1, 2024

साथी हाथ बढ़ाना को सार्थक किया पेडलर ग्रुप ने : कलेक्टर रविन्द्र चौधारी


जिला खेल परिसर में पेडलर ग्रुप की पहल पर एकत्रित राशि से साईक्लिंग करने वाली शिखा धाकड़ को भेंट की साईकिल

शिवपुरी-कहते है कि एक से एक मिले तो दो होते है और जब यह काफिला बढ़ता है तो दो के 200 भी होते है कुछ इसी तरह की सार्थक पहल को साथी आगे बढ़ाने के रूप में सार्थक किया है पेडलर ग्रुप ने जहां इस संस्था के द्वारा जब एक जरूरतमंद बेटी के लिए साईक्लिंग की आवश्यकता महसूस हुई तो सभी आगे आए और आज इस होनहार बालिका को आधुनिक साईकिल भेंट कर इसे आगे बढ़ाने का कार्य सभी पैडलर ग्रुप व जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने किया है जिन्होंने आगे आकर इस पहल की शुरूआत की, सभी सहयोगियों का भी आभार कि उन्होंने मिलकर इस अनुकरणीय कार्य में हाथ बंटाया। यह बात कही कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने जो स्थानीय जिला खेल परिसर में राज्य स्तरीय रोड साईक्लिंग प्रतियोगिता में शामिल हुई प्रतिभागी कुं.शिखा धाकड़ को नई साईकिल भेंट करते हुए पैडलर ग्रुप के सभी साथियों का हौंसला अपना उद्बोधन के माध्यम से बढ़ा रहे थे। 

इस अवसर पर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के साथ जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे, पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल, असि.कमाण्डेट भूपेन्द्र सिंह, अजय सांखला, अतुल गौड़, साईक्लिंग कोच अजय बाथम व कुं.शिखा धाकड़ को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करने वाले संजय प्रजापति मौजूद रहे, जिन्होंने बालिका कुं.शिखा धाकड़ को यह साईकिल भेंट की और उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर के द्वारा बालिका का माल्यार्पण करते हुए मिष्ठान खिलाकर यह साईकिल प्रदान की। यहां संचालन खेल विभाग के यूथ कॉर्डिनेटर कमल बाथम शेरा ने जबकि आभार पैडलर ग्रुप अध्यक्ष प्रवीण गोयल के द्वारा किया गया। 

बताना होगा कि ग्राम मुढ़ैनी के करीब 37 बच्चे विभिन्न प्रतियोगिता में अंचल शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे है इसी क्रम में कुं.शिखा धाकड़ ने 2023 में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोड साइकलिंग प्रतियोगिता में टाइम ट्रायल में सिल्वर मेडल और मास स्टार्ट में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया था, इसके बाद रांची झारखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर चौथा स्थान प्राप्त किया था, इस वर्ष 2024 में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोड साइकलिंग प्रतियोगिता में टाइम ट्रायल प्रतियोगिता में ब्रोंज मेडल प्राप्त किया गया और अब यह साईकिल प्राप्त कर शिखा अपने आगामी लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी। इस अवसर पर खेल परिसर के सभी प्रशिक्षक एवं कार्यरत कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment