ग्राम पंचायत बामौरकलां स्थित गौशाला में हुआ गोवर्धन पूजा का आयोजनशिवपुरी/पिछोर-पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा विकासखंड खनियांधाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बामोरकला में मां बंगला वाली गौशाला में गोवर्धन पूजा का आयोजन विधायक पुत्र राकेश लोधी के मुख्य अतिथि में किया गया, जिसमें गौ माता का पूजन किया गया तथा गायों के गुड़ के लड्डू खिलाए गए। इस मौके पर बामोरकला भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील कुमार लोधी, करण सिंह लोधी,अवध बिहारी गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,जाहर सिंह, सुग्रीव यादव, पंकज जैन पूर्व मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल श्रीवास्तव सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!
विधायक प्रतिनिधि राकेश लोधी द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा है कि यहां एक बड़ी गौशाला का निर्माण करना है,जो छोटी-छोटी गौशालाएं यहां बनी हुई है वह सीधे तरीके से चल नहीं रही हैं,उन्होंने कहा कि 10त्न जैन समाज सहित ऐसे कई समाज के लोग आज भी हैं जो गौ माता को वास्तविकता में माता मानते हैं,वह आज भी गौशाला संचालित कर रहे हैं, जबकि 90प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कि शासन के पैसों का दुरुपयोग कर रहे हैं और गौशालाएं संचालित नहीं किए हुए हैं जिससे हमारी गौ माताएं इधर-उधर रोड पर घूमती फिरती है ओर भूखी मर रही है, हमारे देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का इस और बहुत ध्यान दिया जा रहा है। आज गोवर्धन की पूजा हमारे देश में घर-घर में की जा रही है,जो हमारी संस्कृति का प्रतीक है। कार्यक्रम का संचालन गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष अभिषेक जैन द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment