Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 15, 2024

गीता पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया चिल्ड्रेन डे


शिवपुरी-
शहर के फतेहपुर में संचालित गीता पब्लिक स्कूल में चिल्ड्रेन डे बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को बताया गया कि चिल्ड्रेन डे हर वर्ष 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के दिन मनाया जाता है। विद्यालय संचालक पवन शर्मा ने स्कूली बच्चों को बताया कि यह दिन खासतौर से बच्चों के लिए होता है, जिसमें उनकी खुशियों, उनके अधिकारों और उनके उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए जागरूकता फैलाई जाती है। इस दिन का मुख्य उद्देश्य बच्चों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना और उन्हें एक सुरक्षित, खुशहाल और शिक्षा से भरपूर जीवन देने की दिशा में कार्य करना है। विद्यालय में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने प्रार्थना सभा के दौरान स्पीच, गीत कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया एवं क्लास के अनुसार विद्यार्थियों ने म्यूजिक, इंस्पिरेशनल एनीमेशन मूवी, खाने और खेलों का भी आनंद लिया। प्ले ग्रुप, नर्सरी, केजी-1,2 के विद्यार्थियों ने चिल्ड्रन डे के उपलक्ष में शहर के पटेल पार्क में अपनी पिकनिक को खूब एंजॉय करते हुए डांस, म्यूजिक और खेलों का आनंद लिया।

No comments:

Post a Comment