शिवपुरी। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजयपुर विधानसभा से प्रत्याशी रामनिवास रावत ने मंगलवार को ग्राम गसमानी में जनसंपर्क किया। भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश की वन मंत्री रामनिवास रावत ने विधानसभा क्षेत्र के चिलमानी कस्वा ग्राम गसमानी में विभिन्न गली मोहल्ला और कॉलोनी में पहुंचकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी और प्रदेश के वन मंत्री रामनिवास रावत का स्वागत करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ा।
जनसंपर्क के दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन जिला शिवपुरी के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष हरगोविंद शर्मा जिला महामंत्री डॉ गोविंद प्रसाद विरथरे पूर्व सरपंच वीरेंद्र कुमार शर्मा रामकुमार शिवहरे अजय त्रिपाठी माधव महाविद्यालय शिवपुरी के जन भागीदारी के अध्यक्ष अजय भार्गव साथ में थे। जनसंपर्क के दौरान रामनिवास रावत जिस क्षेत्र से गुजरे उस क्षेत्र वासियों ने रामनिवास रावत का स्वागत किया फूलमालाओं शांल श्रीफल व आतिशबाजी डोल बजाकर स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की टोली जयकारों के घोष के साथ हर गली मोहल्ले में रामनिवास रावत के साथ रही ,भाजपा प्रत्याशी को सभी वर्ग का विशाल जन समर्थन मिल रहा है, छतों से बच्चे, महिलाएं , पुष्प वर्षा रही थी। और महिला, बुजुर्गों और युवाओं ने अपने नेता को विधानसभा चुनाव में विजय होने का आशीर्वाद दिया। और क्षेत्र से भरपूर सहयोग मिलने का आश्वासन दिया।
विजयपुर विधानसभा की क्षेत्रीय लोगों ने सरल और मिलनसार रामनिवास रावत को अपने बीच देखा तो उन्होंने खुशी की लहर दौड़ उठी। जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी राम निवास रावत ने कहा कि क्षेत्र की जनता का साथ उनके साथ है और वह है विजयपुर विधानसभा की जनता के सेवक थे और आगे भी रहेंगे, जनसंपर्क में जनता का साथ मिल रहा है क्योंकि क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समाज अग्रवाल समाज यादव समाज कुशवाहा समाज पाल समाज जाटव आदिवासी समाज ने और अन्य समाज ने रामनिवास रावत का स्वागत किया रामनिवास रावत ने कोटरी वाले हनुमान जी पर पहुंच कर दर्शन किए तथा आशीर्वाद लिया गसमानी में मुन्नालाल शर्मा बीकन श्रीवास्तव लक्ष्मण चाचा अशोक शर्मा परमानंद शर्मा रमेश शर्मा देवेंद्र शर्मा रघुवीर दादा अनिल शास्त्री बृजेश नायक मुकेश शर्मा आदि ने स्वागत किया।
No comments:
Post a Comment