Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 11, 2024

अभा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को किया आमंत्रित, देवेन्द्र जैन होंगें विशिष्ट अतिथि



अखिल भारतीय अग्रवाल, वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का दिसम्बर माह में होगा भव्य आयोजन

शिवपुरी- आगामी 22 दिसम्बर को जिला मुख्यालय शिवपुरी स्थित शगुन वाटिका में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय अग्रवाल, वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल करने के लिए माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन में शामिल होकर आयोजन की सफलता हेतु माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने आगमन को लेकर कार्यक्रम निर्धारित किए जाने का आश्वासन कार्यक्रम संयोजक मोहन मधुर, संरक्षक एडवोकेट राजेंद्र अग्रवाल को दिया गया। इसके पूर्व भी इस भव्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विधायक देवेंद्र जैन भी शामिल होंगें। इसे लेकर गत दिवस अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य परिचय सम्मेलन के संयोजक मोहन मधुर गुप्ता, महेंद्र गोयल, रामकिशोर गुप्ता, विनायक जिंदल आदि ने विधायक देवेन्द्र जैन के महल कॉलोनी रोड़ स्थित निज निवास पर पहुंचकर आमंत्रण पत्र सौंपा और विधायक देवेंद्र जैन ने कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।

No comments:

Post a Comment