Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 1, 2024

मगरमच्छ के बाद अब एक बार फिर से ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के घर से सांप को पकड़ा विपिन सचदेवा ने


डिस्कवरी चैनल से सीखकर मगरमच्छ और सांप पकडऩे में महारथ हासिल कर रहे विपिन सचदेवा

शिवपुरी- एक बार फिर से विपिन सचदेवा युवाओं के लिए प्रेरणा के रूप में साबित हो रहे है, इसका कारण है कि लगातार विपिन सचदेवा के द्वारा मगरमच्छ और सांप को पकड़ा जा रहा है। बीते कुछ समय पूर्व जब श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में मगरमच्छ आया तो उसे भी विपिन ने रेस्क्यू कर पकड़ा था और अब शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में निवासरत एम पी बॉम्बे ट्रांसपोर्ट के व्यवसाई समाजसेवी धीरज उप्पल के यहां दीपावली के त्यौहार पर एक सांप नजर आया जिस पर उन्होंने तत्काल विपिन सचदेवा को जानकारी और विपिन ने बड़ी ही चतुराई के साथ इस जीव को ना मारते हुए रेस्क्यू कर पकड़ लिया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। विपिन के द्वारा सांप पकड़े जाने के बाद समाजसेवी धीरज उप्पल ने राहत की सांस ली और इस कार्य के लिए आभार प्रकट किया। 

मगरमच्छ और सांपों को रेस्क्यू कर पकडऩे के बारे में जानकारी देते हुए विपिन सचदेव बताते हैं कि डिस्कवरी न्यूज चैनल पर मगरमच्छ और सांप के कई रेस्क्यू ऑपरेशन जब देखे गए तो मैंने भी यह सोच लिया कि शिवपुरी में भी अधिकांशत: नालों व अन्य स्थानों पर बारिश के दौर में अक्सर मगरमच्छ बाहर निकल आते है और कई जगह सांप भी नजर आते है जिस पर उन्होंने तत्काल प्रण लिया कि वह किसी भी रूप में ऐसे सभी लोगों की मदद करने को तैयार है जिनके घर मगरमच्छ या सांप निकल आए, इसके लिए उन्होंने हरेक आमजन से भी इस तरह की घटनाओं में शामिल होकर रेस्क्यू कराने का आह्वान किया है।

No comments:

Post a Comment