Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

पेयजल पूर्ति हेतु नपा की टे्रक्टर खरीदी मामला सुर्खियों में

 


नियमों को दरकिनार कर स्वराज टे्रक्टर का टेण्डर निरस्त कर, जमा एफडी देने में हो रही आनाकानी

शिवपुरी-नगर में पेयजल पूर्ति हेतु नगर पालिका परिषद शिवपुरी के द्वारा निकाली गई नपा की टे्रक्टर खरीदी प्रक्रिया इन दिनों सुर्खियों में है कारण यह है कि जब टेण्डर हेतु निविदा आमंत्रित की गई थी तब नपा ने अपने बिन्दु क्रं.12 में उल्लेखित किया था कि टे्रक्टर महिन्द्रा मॉडल 275 डीआई एक्सपी प्लस अथवा इसके समतुल्य(इक्युविलेंट)होना चाहिए। इसे लेकर तत्काल स्वराज टे्रक्टर संचालक जयप्रकाश जैन के द्वारा जनहित में इस निविदा का पालन करते हुए कंपनी द्वारा अधिकृत तय राशि से भी कम राशि में 10 टे्रक्टर सप्लाई को लेकर निविदा जमा की थी हालांकि अन्य निविदाऐं भी आई लेकिन सबसे कम रेट की निविदा में स्वराज टे्रक्टर की निविदा पास की गई और जब सप्लाई करने का समय आया तो नपा ने अलग से 17 हजार की 09 एफडी भी स्वराज टे्रक्टर से जमा कर ली। लेकिन इसके बाद नगर पालिका सीएमओ ने अपने हितों को साधते हुए इस पूरी प्रक्रिया को ही दरकिनार करते हुए नई निविदा निकालने की प्रक्रिया आरंभ कर दी 

जब इस संबंध में स्वराज टे्रक्टर संचालक जयप्रकाश जैन ने नपा सीएमओ से चर्चा की तो उन्होंने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ते हुए इसे निविदा अनुरूप ना बताकर पूरी टेण्डर प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया और आनन फानन में एक दूसरी निविदा के लिए टेण्डर खोल दिए। जब इस टेण्डर प्रक्रिया की जानकारी स्वराज टे्रक्टर संचालक जयप्रकाश जैन को लगी तो उन्होंने सभी बिन्दु अच्छे से पढ़े जिसमें पाया कि बिन्दु क्रं.12 में जो कंपनी का टे्रक्टर खरीदने की शर्ते थी वह भी मनमाफिक लगी, क्योंकि एक निर्धारित कंपनी का निर्धारित मॉडल टे्रक्टर महिन्द्रा मॉडल 275 डीआई एक्सपी प्लस को ही खरीदने की निविदा आमंत्रित की गई जो कि नियम निर्देशों के विपरीत है। 

ऐसे में नपा सीएमओ की यह कार्यप्रणाली सवालों के कठघरे में है कि एक निर्धारित टे्रक्टर की निर्धारित एजेंसी व निर्धारित मॉडल कैसे एक साथ 10 टे्रक्टर की खरीदी की जा सकती है जिससे यह पूरी निविदा सुर्खियों में है। इसके बाद भी स्वराज टे्रक्टर संचालक ने अपनी जमा निविदा की 09 एफडीआई राशि 17 हजार रूपये की नपा से वापिस चाही तो इस पर भी नपा ने अपना अडिय़ल रवैया अपनाया और एफडीआर देने से ही आना-कानी की जा रही है। मामले को लेकर स्वराज टे्रक्टर संचालक जयप्रकाश जैन ने इस पूरे मामले में जिला प्रशासन एवं नपाध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की है अन्यथा की स्थिति में वह अपने अधिवक्ता के माध्यम से माननीय न्यायालय की शरण में जाने को बाध्य होगें।

नोट- इस संबंध में नपा सीएमओ इशांक धाकड़ के मोबा.7974863896 पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन दूरभाष रिसीव नहीं हुआ।

इनका कहना है-
टे्रक्टर खरीदी निविदा में नियम निर्देशों का पालन किया जाएगा और किसी भी तरह से किसी भी निविदाकार को परेशान नहीं होने देंगें, यदि जमा एफडीआर वापस करने योग्य है तो वह वापस की जाऐंगी।
श्रीमती गायत्री शर्मा
नपाध्यक्ष, शिवपुरी

No comments:

Post a Comment