Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 6, 2024

कलेक्टर ने खाद वितरण टोकन व्यवस्था और कृषि मंडी में खरीदी व्यवस्था का लिया जायजा


शिवपुरी-
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ बुधवार को करेरा भ्रमण के लिए पहुंचे। उन्होंने कृषि उपज मंडी करैरा का निरीक्षण किया और किसानों को वितरित हो रही खाद की जानकारी ली और खाद वितरण के लिए बनाई टोकन व्यवस्था का जायजा लिया। और बेहतर व्यवस्था के साथ खाद वितरण के निर्देश दिए। जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े और खाद के टोकन प्राप्त हो सके। इस दौरान कृषि उपज मंडी करैरा में खरीदी व्यवस्था का भी जायजा लिया और व्यवस्थाएं भी देखी। इस दौरान एसडीएम अजय शर्मा, तहसीलदार सुश्री कल्पना शर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करैरा ब्रह्मेंद्र गुप्ता, मंडी सचिव विजय मीणा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, कृषक गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment