Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 12, 2024

मॉंं बीस भुजी दरबार में अन्नकूट में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब


शिवपुरी-
मॉं बीसभुजी के प्रति श्रद्धा रखने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब मॉं के दरबार में उस समय उमड़ा पड़ा जब सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर प्रबंधन के द्वारा यहां भव्य अन्नकूट प्रसादी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां बता दें कि मॉं बीस भुजी दरबार में हजारों की संख्या में आए हुए सभी भक्तों ने अन्नकूट में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया साथ ही ब्रह्मर्षि योगी सम्राट श्री देवरहा बाबा की मचान के भी दर्शन लाभ अर्जित किए। यहां दरबार में प्रति मंगलवार और शनिवार को दूर दराज से बीमार, दुखी, व्यापार से संबंधित एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए हजारों भक्तगण आते हैं, जिनकी मनोकामना मात्र चार अगरबत्ती लगाने से पूरी होती है यही कारण है कि माता बीस भुजी दरबार की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है। श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए माँ भुजी दरबार विजय नगर कॉलोनी शिवपुरी में विशाल अन्नकूट का आयोजन गत दिवस 9 नवंबर को आयोजित किया गया जो देर रात तक धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment