दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी.में किया गया नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन, 65 मरीजों को मिला स्वास्थ्य लाभशिवपुरी- दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी.शिवपुरी में कालूराम मीना द्वितीय कमान के तत्वाधान में नारायणा स्कूल के सहयोग से विनायक डेंटल क्लीनिक शिवपुरी के चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कालूराम मीना द्वितीय कमान द्वारा दूरसंचार वाहिनी आई.टी.बी.पी.के समस्त पदाधिकारियों एवं हिमवीर परिवारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य तभी होंगे, जब हम अपने दांतों की देखभाल के प्रति भी सजग रहेंगे। जिसके लिए हमें समय-समय पर दांतों की देखभाल के लिए डॉक्टर को दिखाना अति आवश्यक है। शिविर के दौरान विनायक डेंटल क्लीनिक शिवपुरी के चिकित्सक डॉ. पुनीत श्रीवास्तव तथा आई.टी.बी.पी. की वाहिनी की चिकित्सा टीम द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों, हिमवीर परिवार की महिला सदस्याओं एवं बच्चों का दंत परीक्षण किया गया।
शिविर के दौरान कुल 65 लोगों का दंत परीक्षण कर उनके लिए जरूरी परामर्श दिया गया। साथ ही मौसमी बीमारियों तथा साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया गया। कालूराम मीना द्वितीय कमान दूर संचार वाहिनी द्वारा वाहिनी के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया कि आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर इस प्रकार के चिकित्सा शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। इस मौके पर राजेंद्र सिंह अधिकारी सहायक सेनानी/दूरसंचार, नारायणा स्कूल से डी.जी.एम.बालाचंद्र एवं ब्रांच मैनेजर मयंक अग्रवाल उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment