इंदिरा गांधी शासकीय कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय युवा उत्सव का हुआ शुभारंभ
शिवपुरी- कॉलेज के छात्र-छात्राऐं युवा उत्सव जैसी प्रतियोगिताओं में पूर्ण रूप से भागीदारी करें ताकि उनके जीवन का सर्वांगीण विकास हो सके, यह युवा उत्सव कार्यक्रम ही होते है जो कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करते है इसलिए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को इन आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना चाहिए ताकि हरेक ऐसे प्रतिभागी जो कहीं ना कहीं अपने टैंलेंट को छुपाए हुए वह बाहर आए और ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाए। उक्त बात कही भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने जो स्थानीय शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात् कॉलेज की छात्राओं कु. आमना बानो, रूचि सोनी, शिवानी बिरथरे, परिधि भार्गव एवं सोनम धाकड़ द्वारा सरस्ती वंदना एवं स्वागत गीत का मधुर वाणी से गायन किया गया। उद्घाटन सत्र में राकेश गुप्ता सांसद प्रतिनिधि, हरिओम राठौर सांसद प्रतिनिधि, अशोक खण्डेलवाल उपाध्यक्ष बीजेपी, विपुल जैमिनी मण्डल अध्यक्ष, कपिल भार्गव प्रभारी श्रीमंत सिंधिया सांसद कार्यालय तथा देशराज नरेलिया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपस्थित रहे जिन्होंने अपना ओजस्वी वक्तव्य देकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण द्वारा प्राचार्य, युवा उत्सव प्रभारी एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। इस दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम में रांगोली, एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रथम दिवस में किया गया।
शासकीय कन्या महाविद्यालय शिवपुरी में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुये महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एन.के.जैन एवं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. एस.एस.खण्डेलवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि आज की विभिन्न विधाओं में शिवपुरी जिले के अधिकांश कॉलेज के विद्यार्थियों एवं उनके टीम मैनेजर के रूप में शिक्षकों ने भागीदारी की। महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. रश्मि गुप्ता के परिवार में अस्वस्थता के कारण शहर के बाहर होने की वजह से उनके वक्तव्य का वाचन किया गया। रांगोली विधा में जिले के सात महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भागीदारी की। समूह नृत्य में 03 महाविद्यालयों एवं एकल नृत्य में 02 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति की। एकल गायन प्रतियोगिता में 07 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति दी तथा समूह गायन में 03 महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया।
निर्णायक मंडल के रूप में रांगोली प्रतियोगिता में श्रीमती मोना ढींगरा, श्रीमती आरती मुले एवं डॉ. पल्लवी सक्सेना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। एकल गायन, समूह गायन प्रतियोगिता में अशोक मोहित छत्री ट्रस्ट ऑफिसर, श्रीमती आकांक्षा गौड़ एवं श्रीमती कोमल राणा के द्वारा निर्णय लिये गये। एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में श्रीमती आरती मुले, श्रीमती नेत्रा सिंह कंथरिया एवं श्रीमती आकृति जायसवाल द्वारा निर्णायक की भूमिका निभाई गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.एस.खण्डेलवाल प्रभारी युवा उत्सव द्वारा किया गया और अंत में समस्त अतिथियों एवं निर्णायकों को महाविद्यालय परिवार की ओर से स्मृति चिन्ह् भेंट किये गये। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार जिले के महाविद्यालयों के पधारे हुये प्राचार्य एवं प्रभारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी की। अंत में आभार प्रदर्शन कॉलेज प्राचार्य डॉ.एन.के.जैन के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment