Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 15, 2024

संगीत प्रेमियों ने मनाया संगीत की सुमधुर-प्रस्तुतियों के साथ दीपावली मिलन समारोह


शिवपुरी-
शहर की महल कॉलोनी में निवासरत ओशोप्रेमी समाजसेवी राजेंद्र जैन राजमाया होटल वालो के द्वारा गत दिवस अपने निवास पर संगीत प्रेमियों के लिए दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की संयोजिका समाजसेवी श्रीमती आरती-शैलेन्द्र जैन रहे जिनके द्वारा सभी आगुन्तकजनों का स्वागत किया गया और संगीत की समुधर गीतों की प्रस्तुतियों के बीच यह दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सभी संगीत प्रेमियों के द्वारा अपने-अपने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। यहां संगीतप्रेमियों में सिंगर संगीता श्रीवास्तव, धर्मेंद्र साहू, मुकेश आचार्य, सुकून शिवपुरी, हेमलता शर्मा, पंकज श्रीवास्तव, हरीश श्रीवास्तव, त्रिलोचन जोशी,सुनील शर्मा एवं पत्रकार राजू यादव, शुभ्रा शर्मा, राम यादव, योगेंद्र जैन, जकी खान, मणिकांत शर्मा भी उपस्थित रहे एवं पारुल जैन भी उपस्थित रही। समापन पर समाजसेवी आरती जैन के द्वारा सभी संगीत प्रेमियों का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment