शिवपुरी- अपनी दिवंगत बहिन स्वर्गीय कुमारी दीपा गोयल की स्मृति में उसकी जन्म जयंती के अवसर पर जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के संचालक अमित गोयल सेठ के द्वार आगे आकर स्वयं जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध कराने हेतु 25वीं बार रक्तदान किया। यहां बताना होगा कि जय माई मानव सेवा समिति के द्वारा स्वयं संस्था के संचालक अमित गोयल सेठ के द्वारा स्वयं तो रक्तदान करते ही है साथ ही अन्य रक्तबीरो से बी ब्लड डोनेट कराते है, जरूरत पर सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट संस्थाके द्वारा थैलेसिमिया पीडि़त बच्चो को कराती है।
इसी दौरान जब समिति अध्यक्ष अमित गोयल सेठ की दिवंगत बहिन दीपा गोयल का जन्मदिन था जिस पर अपनी बहिन को स्मृति स्वरूप याद करते हुए जन्म जयंती पर स्वयं संस्था अध्यख अमित गोयल सेठ के द्वारा 25वीं बार रक्तदान किया गया। यहां अमित को रात के 11.50 मिनट पर ब्लड बैंक से भानु प्रताप रेखबार का कॉल आया कि एक 2 साल की बच्ची सेंकी आदिवाशी निवासी ग्राम उमरी है, जिसे अर्जेंट ब्लड की जरूरत है इस पर तत्काल आगे आकर अमित गोयल सेठ ने अपनी बहन के जन्मदिन पर रक्तदान किया और उस बच्ची के लिए अन्य साथियों के साथ अपनी दिंवगत बहिन के जन्मदिन पर अन्नकूट प्रसाद भी वितरित किया गया।
No comments:
Post a Comment