शिवपुरी-युगपुरुष महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा सुभाष चौक पुरानी शिवपुरी पर स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दिए जाने के उपलक्ष में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा का चित्रांश समाज कल्याण समिति एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं सकल चित्रांश समाज शिवपुरी की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया गया।
बताना होगा कि लगभग चार माह पूर्व चित्रांश समाज कल्याण समिति एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा एक ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा को दिया गया था जिस पर अमल करते हुए नपाध्यक्ष द्वारा शीघ्र ही सुभाष चंद्र बस पार्क पुरानी शिवपुरी का विकास कार्य कर शीघ्र ही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रतिमा का अनावरण किए जाने की घोषणा की गई है। इस उपलक्ष्य में भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर पऱ सकल कायस्थ समाज के द्वारा मंदिर की चित्रांश समाज कल्याण समिति(रजि.)शिवपुरी के संयोजन एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा शिवपुरी के सहयोग से विशाल अन्नकूट का आयोजन किया गया जिसमे कायस्थ समाज परिवारों के साथ ही शिवपुरी शहर की प्रथम महिला नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती गायत्री शर्मा का स्वागत फूल मालाओं से किया, इसके बाद उन्होंने आमजन की भांति सरलता भाव से अन्नकूट प्रसाद ग्रहण कर प्रशंसात्मक धन्यवाद किया, साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी विशाल संख्या में पधार कर अन्नकूट प्रसाद ग्रहण किया।
\कार्यक्रम में शामिल विष्णु श्रीवास्तव (क्षीर सागर),राम प्रकाश सक्सेना, सूरज सक्सेना के. वी. श्रीवास्तव, अनुराग अष्ठाना, जगमोहन श्रीवास्तव, देवेंद्र खरे (मामा), डॉ. गजेंद्र सक्सेना, डॉ. पुनीत श्रीवास्तव, राकेश सक्सेना पोहरी, रजनीश श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव (राई), रवि कुलश्रेष्ठ, योगेंद्र मोहन श्रीवास्तव, मनीषा श्रीवास्तव, आशीष सक्सेना, ज्योति सक्सेना(वी.व्ही.कान्वेंट), राजीव श्रीवास्तव, अनिल निगम, रुपेश श्रीवास्तव, भूपेंद्र भटनागर, राकेश भटनागर, राजेंद्र माथुर(सेक्रेटरी), राजकुमार माथुर (स्वा. वि.), राकेश सक्सेना पोहरी, चिराग खरे, राहुल अस्थाना आदि ने शिरकत की। यहां आभार मधुर श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष द्वारा प्रकट किया गया।
No comments:
Post a Comment