Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 19, 2024

लोगों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लाने में हमेशा उनकी मदद करे : अभिनेता सोनू सूद




स्कूल स्वच्छता का वादा कुंवरपुर के बच्चों के लिए  हुआ पूरा, सोनू सूद ने शिवपुरी आने का किया वादा किया

शिवपुरी। हर साल, अपर्याप्त स्वच्छता सुविधाओं के कारण लाखों छात्र स्कूल छोड़ देते हैं। हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे घर या स्कूल में स्वच्छ शौचालय की सुविधा मिल सके। स्वच्छ शौचालय की कमी न केवल स्कूल छोडऩे का कारण बनती है, बल्कि गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का भी कारण बनती है पॉडकास्ट फॉर चेंज और शक्तिशाली महिला संगठन समिति  शिवपुरी साथ मिलकर  आज कुंवरपुर हाई स्कूल में पांच सेकड़ा बच्चो को पुरानी टॉयलेट का रेनोवेशन करके आधुनिक टॉयलेट का शुभारभ किया। आज भारत के जाने माने मशहूर नायक सोनू सूद ने वर्चुअल मुंबई से जुड़कर बच्चो को वर्चुअली सम्बोधित किया।

इस अवसर पर प्राशिका दुआ फाउंडर पॉडकास्ट फॉर चेंज ने कहा कि सोनू सूद की दानशीलता की कहानियां हमें यह याद दिलाती हैं कि हमारे पास जो कुछ भी है, उसे दूसरों के साथ बांटने से हम एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। इस स्थिति को बदलना चाहते हैं। हमने 60 से अधिक दानदाताओं के सहयोग से इस मुहिम के लिए 117000 रुपए एकत्रित किए बाकी पैसा शक्ति शाली महिला संगठन ने लगाकर बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक पृथक शौचालय रेनोवेट कराकर बच्चो को मॉडल टॉयलेट गिफ्ट किया। इस अवसर रवि गोयल शक्ति शाली महिला संगठन ने कहा कि अस्वच्छ टॉयलेट जिसके कारण इतने सारे बच्चों को यूरिनल संक्रमण से लेकर अन्य स्वास्थ सम्बन्धी बीमारियां होने का डर था इसके लिए पॉडकास्ट चेंज एवं 60 दानदाताओं के सहयोग से बच्चों के लिए एक मॉडल टॉयलेट सोनू सूद की वर्चुअली उपिस्थति में आज बच्चों को गिफ्ट किए। स्कूल की एक छात्रा तुलसी रावत ने सोनू सूद के बेहॉफ में आज फीता काटकर टॉयलेट का शुभारभ किया। इस अवसर पर तीन सेकड़ा स्कूल के बच्चे, स्कूल का समस्त स्टाफ, शक्ति शाली महिला संगठन की टीम ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

No comments:

Post a Comment