Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 22, 2024

भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सांस्कृतिक गतिविधियां हुई आयोजित


शिवपुरी-
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर  महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्राचार्य डॉ पवन कुमार श्रीवास्तव तथा जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष अमित भार्गव के निर्देशन में 21 एवं 22 नवंबर 2024 को सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गई। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, लोक नृत्य, लोकगीत और भारतीय ज्ञान परंपरा से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

भाषण प्रतियोगिता मे प्रियंका दुबे विधि द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर प्रतिज्ञा कोठारी एम ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा रौनक शर्मा बीएससी तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। निबंध लेखन प्रतियोगिता में अक्षरा मिश्रा बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, प्रतिज्ञा कोठारी एमए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा प्रज्ञा सागर बीएससी द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में मुस्कान मांझी एमए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर, साजिया खान एमए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा वैष्णवी कुशवाहा एम ए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। लोक नृत्य प्रतियोगिता में दीक्षा शिवहरे एलएलबी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, प्रतिज्ञा कोठरी एम ए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा महिमा आर्य एलएलबी द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। लोकगीत प्रतियोगिता में अक्षरा मिश्रा बीएससी द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान पर, प्रतिज्ञा कोठारी एमए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा गोपाल जाटव एमएससी प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहे। 

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बृजेश जाटव एमए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान पर, मुस्कान मांझी एमए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर तथा महीन खान एमए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया तथा सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह  देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता के संचालन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने पूर्ण सहभागिता की। महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक और अशैक्षणिक वर्ग के स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम मे सहभागिता की।

No comments:

Post a Comment