Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 18, 2024

'जैन कुलाचार और हम ' राही कृति का हुआ विमोचन


शिवपुरी-
जैन समाज के पं राम प्रकाश जैन 'राहीÓ द्वारा लिखित पुस्तक 'जैन कुलाचार और हमÓ का विमोचन दिल्ली मे विराजमान सन्मति रत्न निद्रा विजेता आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य मे हुआ। आचार्य श्री ने शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुये, कहा कि वर्तमान मे व्याप्त कुरीतियों और आचरण मे आ रही गिरावट चिंता और चिंतन का विषय है, लोग अपने जिन कुल की मर्यादा को भूल कर पथ भ्रष्ट होकर संततियों को गर्त मे डाल रहे हैं, उन्होंने कहा 'जैन कुलाचार और हमÓ इन्ही विषमताओं के दूर करने की ओर एक रस्ता दिखाने का प्रयास है। आयोजन मे उपस्थित पं दीवान जी मुरैना ने कहा कि पुस्तक 'जैन कुलाचार और हमÓ पुस्तक आज के परिपेक्ष्य मे बहुत उपयोगी है, इसे जन जन तक पुहचना चाहिये, जिससे हर जैन को ये भान हो कि हमे क्या करना है हम क्या कर रहे हैं। अंत मे कवि अजय जैन अविराम ने मंदिर ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष और कैलाश नगर दिगंबर जैन मंदिर दिल्ली के सभी पदाधिकारियों आभार प्रगट किया।

No comments:

Post a Comment