Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने अधिकारियो के साथ की समीक्षा बैठक


क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के दिये निर्देश, थाना प्रभारी से बोले- चोरियों का खुलासा नही हुआ तो करेंगे धरना प्रदर्शन

शिवपुरी/पोहरी- पोहरी रेस्ट हाउस में क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने आमजन की जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर अनुभाग के समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। जहां बैठक के दौरान थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान, सीएमओ राघवेंद्र सिंह, मंडी संचिव सुरेश लक्षकार सहित नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक कैलाश कुशवाह ने नगर में बीते दिनों हुई चोरियों को लेकर नाराजगी व्यक्त की साथ ही थाना प्रभारी को चोरियों का। जल्द खुलासा करने की कहा अन्यथा की स्थिति मे आमजन के साथ धरने पर बैठने की कहा। बही नगर में साफ- सफाई व डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर नाराजगी व्यक्त की और नप सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक वार्डो में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए व नगर में फॉगिंग व कैमिकल का छिड़काव कराना सुनिश्चित करे जिससे मच्छर न पनपे। मौके पर मौजूद इंजीनियर से कहा कि निर्माण कार्यो में कोई भी धांधली न हो अगर ठेकेदार नियम विरुद्ध कार्य करे तो उसके खिलाफ कानूनी वैधानिक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। कार्य मे घटिया सामग्री का उपयोग न हो इसका विशेष रूप से ध्यान रखा जाए। 

बही मंडी सचिव से कहा कि फसल बेचने आने बाले किसानो को भोजन-पानी व छाया की उचित व्यवस्था करायी जाए किसानों को मंडी में कोई भी परेशानी न हो। क्षेत्र में बिना टेक्स के कोई भी गा?ी न निकले इसका ध्यान रखा जाए। इस दौरान नवीन नगर परिषद भवन को लेकर लोगो ने आपत्ति दर्ज करायी जिसके बाद विधायक ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि नवीन नगर परिषद यथावत रहे अन्यत्र स्थान पर नगर परिषद का निर्माण न हो जिसे लेकर सीएमओ ने अन्य स्थान चयनित की बात कही जो नगर के आस-पास स्थित हो।

No comments:

Post a Comment