शिवपुरी-सर्किल जेल शिवपुरी में संविधान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह एवं जेल स्टाफ तथा बंदीगण उपस्थित रहे।
उप जेल अधीक्षक दिलीप सिंह द्वारा सर्किल जेल शिवपुरी में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर परिरुद्ध बंदियों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया जाकर शपथ दिलाई गई। अपने उदबोधन में बताया गया कि भारतीय संविधान को 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत किया गया था। संविधान को अपनाने के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान के तहत उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है तथा सभी बंदियों को भारतीय संविधान के उद्देश्यों, मौलिक अधिकार, कर्तव्यों एवं राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाए रखने के लिए भाईचारे को बढ़ावा देने की प्रतिज्ञा दिलाई गई। इसी अवसर पर समाज सेवी चंद्रकुमार जैन निवासी बड़ा जैन मंदिर करैरा द्वारा दंडित बंदी मोनू पुत्र खच्चूराम कुशवाह के अर्थदंड की राशि रूपये 5 हजार जमा किये जाने से उक्त बंदी को आज रिहा किया गया।
No comments:
Post a Comment