Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिला खेल परिसर में नवीन क्रिकेट मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ


खेल अधिकारी की निगरानी में हो रहा कार्य, की जा रही मॉनीटरिंग

शिवपुरी-श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दो और नए क्रिकेट मैदान तैयार किए जा रहे है। पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के प्रयासों से जिला खेल परिसर शिवपुरी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के नवीन विस्तार कार्य किया गये है जिनमे शूटिंग, सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल, फुटशल, इंडोर क्रिकेट है। इसके पूर्व ही तत्कालीन खेल मंत्री के द्वारा ही पहले से आगामी विस्तार कार्य की भूमिका बना दी गई थी, वह कार्य अब जल्द ही शासन स्तर से नवीन खेल परिसर में बन रहे है जिसमे क्रिकेट के दो मैदान बन रहे है। इस दौरान हो रहे इस निर्माण कार्य को लेकर स्वयं जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे के द्वारा निगरानी कर मॉनीटिरिंग की जा रही है ताकि तकनीकि और उच्च क्वालिटी के साथ निर्माण कार्य हो।

जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे ने बताया कि पूर्व में पुराने खेल परिसर में एक मैदान पहले उपलब्ध है जिसको खिलाडिय़ों द्वारा लगातार उपयोग किया जा रहा है खिलाडिय़ों द्वारा कई बार कहा गया है कि खिलाडिय़ों की संख्या ज़्यादा होने के कारण और क्रिकेट होना चाहिए जिसको ध्यान में रखते हुए पूर्व खेल मंत्री और पूर्व विधायक शिवपुरी के प्रयासों से अब दो और क्रिकेट मैदान का निर्माण कार्य किया जा रहा है, कुछ दिन बाद ही खेल परिसर में तीनों क्रिकेट मैदानो पर खिलाड़ी खेलते नजर आएगे। शिवपुरी ज़िले के जिला खेल अधिकारी डॉ के के खरे द्वारा बताया गया है कि इन नवीन खेल मैदानों के लिए पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा भूमिका बनायी गई थी जो अब पूर्ण होने जा रही है। 

जिले के ही नहीं अब खेल परिसर में पुरुष और महिला खिलाड़ी के संभाग राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मैच अब एक साथ तीन मैदानो पर कराये जा सकेगे। पूर्व खेल मंत्री के प्रयासों से ही भारत की प्रथम महिला क्रिकेट अकैडमी की स्थापना की गई थी जो सुचारू रूप से संचालित की जा रही है। शिवपुरी को क्रिकेट का हब बनने में इन तीनों खेल मैदानों की अहम भूमिका रहेगी। भविष्य में यहाँ से अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरुष व महिला खिलाड़ी जल्द खेलते नजर आएगे। बनाये जा रहे दो नवीन खेल मैदानो में एक मैदान हम मिनी वर्ग के खिलाडिय़ों के लिए अवसर मिलेंगें ताकि वह बचपन से ही अपनी प्रतिभा को तराश सके। खेलो एम पी यूथ गेम्स में क्रिकेट खेल को भी इन्ही खेल मैदानो पर आयोजित करने का प्रयास रहेगा।

No comments:

Post a Comment