शिवपुरी-विकास खण्ड पोहरी के शासकीय एकीकृत मा.वि कृष्णागंज के मैदान पर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के पोहरी ब्लॉक के सभी विद्यालयो में दर्ज दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें चेयर रेस, 100 मीटर दौड, चम्मच रेस मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला, केरम, गायन आदि समपन्न कराई गई, व्यतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र पोहरी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की मॉनीटरिंग के लिये शिवपुरी से हरीश शर्मा एपीसी उपस्थित थे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में बी आर.सी.सी पोहरी शिवचरण लाल, शाकिर मोहम्मद कुर्रेशी, अरविंद भार्गव, हुकुम सिंह खंगार, एम.आर.सी प्रभारी रामलखन वर्मा सीएसी, हीरालाल कोली सीएसी, अजय बैमटे, नन्द किशोर प्रजापति, लेखापाल पवन लक्षकार, प्रतिभा गन्धर्व रत्ना सोनी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं की तीन दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता समपन्न होगी। प्रतियोगिता के सफल समपन्न कराने पर ए.पी.सी हरीश शर्मा एवं बीआरसीसी शिवचरण लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी प्रतियोगियों को पुरुष्कार वितरण किया गया।
शिवपुरी-विकास खण्ड पोहरी के शासकीय एकीकृत मा.वि कृष्णागंज के मैदान पर कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के पोहरी ब्लॉक के सभी विद्यालयो में दर्ज दिव्यांग बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें चेयर रेस, 100 मीटर दौड, चम्मच रेस मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला, केरम, गायन आदि समपन्न कराई गई, व्यतियोगिता का आयोजन जनपद शिक्षा केन्द्र पोहरी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की मॉनीटरिंग के लिये शिवपुरी से हरीश शर्मा एपीसी उपस्थित थे। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने में बी आर.सी.सी पोहरी शिवचरण लाल, शाकिर मोहम्मद कुर्रेशी, अरविंद भार्गव, हुकुम सिंह खंगार, एम.आर.सी प्रभारी रामलखन वर्मा सीएसी, हीरालाल कोली सीएसी, अजय बैमटे, नन्द किशोर प्रजापति, लेखापाल पवन लक्षकार, प्रतिभा गन्धर्व रत्ना सोनी आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं की तीन दिसम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता समपन्न होगी। प्रतियोगिता के सफल समपन्न कराने पर ए.पी.सी हरीश शर्मा एवं बीआरसीसी शिवचरण लाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता समाप्ति के बाद सभी प्रतियोगियों को पुरुष्कार वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment