Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 13, 2024

विकलांगता निवारण और चिकित्सा पुर्नवास हेतु केन्द्र का प्रारंभ


शिवपुरी-
कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत जिला चिकित्सालय शिवपुरी के कक्ष क्र 36 में विकलांगता निवारण और चिकित्सा पुर्नवास हेतु केन्द्र आज से प्रारंभ किया गया है। सेंटर में फिजियो थैरेपी के माध्यम से रोगियों का उपचार किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेसनोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले को कुष्ठ मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास निरंतर जारी है। कुष्ठ रोगियों को जहां शासन की ओर नि:शुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं वहीं जीवन को सुलभ बनाने के लिए नि:शुल्क फुटवियर और विभिन्न सामग्री समय समय पर दी जाती है। इसके साथ ही जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 36 में प्रारंभ किया गया, विकलांगता निवारण और चिकित्सा पुर्नवास हेतु केन्द्र इस दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला है। विकलांगता निवारण और चिकित्सा पुर्नवास हेतु केन्द्र के प्रारंभ अवसर पर जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ आशीष व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ एक ऐसा रोग है जिसकी समय पर पहचान हो जाए तो रोगियों का उपचार संभव है। केन्द्र के शुभारंभ अवसर पर एनएमए सतेन्द्र शर्मा व फिजियो थैरेपिस्ट ने रोगियों को परामर्श देकर उनका परीक्षण किया।

No comments:

Post a Comment