Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 26, 2024

बस स्टैण्ड अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों ने खोला मोर्चा, कलेक्टे्रट पहुंचकर सौंपा ज्ञापन


दुकानदारों का आरोप कहा- बिना सूचना के बस स्टैंड पर चली जेसीबी, लगाई न्याय की गुहार

शिवपुरी- गत दिवस जिला प्रशासन के तत्वाधान में नगर पालिका सीएमओ के द्वारा बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण मुहिम चलाई गई जिसमें कई स्टॉलों को मौके से हटा दिया गया तो कई स्टॉलों के सामान को भरकर नगर पालिका में पहुंचाया गया। इसके साथ ही दुकानदारों ने आरोप लगाया कि बिना किसी सूचना को नपा के द्वारा जेसीबाई चलाई गई दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ। इसके विरोध में समस्त दुकानदारों की ओर से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सीएमओ पर अवैध वसूली के आरोप लगाए। इस ज्ञापन में दुकानदारों ने बताया कि बस स्टैण्ड पर कार्यवाही करने के लिए एसडीएम उमेश कौरव, तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा और नगर पालिका के सीएमओ इशांत धाकड़ भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे थे और कार्रवाई की गई जिसमें प्रशासन ने ना केवल दुकानों और गुमटियों को हटाया, बल्कि वहां खड़ी कंडम बसों को भी क्रेन से हटवाया। इस कार्यवाही के विरोध में ही दुकानदारों ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

बिना सूचना के अतिक्रमण मान हटाए स्टॉल
इस अवसर पर बस स्टैण्ड के दुकानदारों लवकुश रावत, अवधेश गोस्वामी, धर्मेन्द्र शर्मा, अमरेश गोस्वामी, अंकित, उपेन्द्र गिरी,संतोष कुशवाह ने आरोप लगाए कि बस स्टैण्ड पर अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई थी, बस स्टेंड परिसर में स्टॉल संचालित करने वाले योगेंद्र ने बताया कि वह कई वर्षों से बस स्टैंड पर छोटे-छोटे स्टॉल और गुमठियों पर अपना कारोबार चला रहे थे और अपनी आजीविका कमा रहे थे। प्रशासन की इस कार्रवाई में कई स्टॉल तोड़ दिए गए और वहां रखा सामान, जो कि हजारों रुपए का था, उसे भी जबरदस्ती उठाकर ले गए।

दुकानदारों ने लगाए सीएमओ पर अवैध वसूली के आरोप
इसके साथ ही ज्ञापन में कई दुकानदारों ने कलेक्टर को दिए गए शिकायती आवेदन में नपा सीएमओ पर भी अवैध वसूली का आरोप लगाए। दुकानदारों का कहना हैं कि स्टॉल और गुमठी लगाने के एवज में नगर पालिका सीएमओ ने अवैध राशि की मांग की थी लेकिन सभी दुकानदारों ने अवैध राशि देने से इनकार कर दिया था। इसी के चलते जानबूझकर कार्रवाई की गई।

इनका कहना है-
एक महीने के भीतर बस स्टैंड में कई बदलाव किए जाने हैं, इसके लिए सबसे पहले बस स्टैंड परिसर में रखी स्टॉल-गुमठी और कंडम बसों को हटाया जा रहा है, बाद में बस स्टैंड की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। यहां नगर पालिका का एक जोन ऑफिस बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त बस स्टैंड के लिए एक संचालन समिति भी बनाई जाएगी, कुछ दिनों बाद गुना, ग्वालियर, श्योपुर और झांसी के लिए अलग-अलग टर्मिनल बनाए जाएंगे, जहां टर्मिनल पर टिकट काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिस बस का नंबर होगा, उन्हें क्रमबद्ध खड़ा होना होगा। साथ ही बेवजह बसों और अन्य वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

उमेशचंद कौरव
एसडीएम, शिवपुरी

बस स्टैंड परिसर में नगर पालिका की बिना परमिशन के अवैध रूप से कब्जा कर दुकानें खोल ली गई थी, कार्रवाई से पहले सूचना दी गई थी, आज भी बस स्टैंड में मुनादी पिटवाई गई है, बस स्टैंड के भीतर लोग कब्जा कर पक्का निर्माण भी करने लगे थे, दुकानदारों ने जो भी आरोप लगाए हैं वह पूर्णता निराधार हैं।
इशांक धाकड़
सीएमओ, नगर पालिका शिवपुरी

No comments:

Post a Comment