Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 4, 2024

न्यायोत्सव: प्रधान जिला न्यायाधीश ने जागरूकता वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारंभ


विधिक सेवा सप्ताह :

शिवपुरी-राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के तत्वाधान में न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह श्रृंखला कार्यक्रम अंतर्गत जागरूकता वाहन को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी द्वारा आज सोमवार को न्यायालय परिसर एडीआर भवन शिवपुरी से रवाना किया गया।

वाहन रैली को हरी झंडी दिखाने के पूर्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायायधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने कहा कि न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह के दौरान आयोजित किये जाने वाले विभन्न कार्यकमों जैसे वाहन रैली, मैराथन दौड़, स्वास्थ्य परीक्षण, जेल शिविर, विधिक साक्षरता शिविर आदि के माध्यम से जिला मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर विधिक सेवा की योजनओं को आमजन तक पहुंचाना है जिसमें निशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता योजना, नेशनल लोक अदालत, पीडि़त प्रतिकर योजना, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनायें शामिल है। तत्पश्चात वाहन रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वाहन रैली एडीआर भवन शिवपुरी से प्रारंभ होकर, कलेक्ट्रेट, गुरूद्वारा चौक, माधव चौक, ग्वालियर वायपास, घोड़ा चौक होते हुए एडीआर सेंटर न्यायालय परिसर पर समाप्त हुई।

इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश वंदना जैन, षष्ठम जिला न्यायाधीश बलराम यादव, द्वितीय जिला न्यायाधीश दीपाली शर्मा, प्रथम जिला न्यायाधीश विवेक शर्मा, सचिव योगेन्द्र कुमार त्यागी, पंचम जिला न्यायाधीश विवेक पटेल, सप्तम जिला न्यायाधीश अमित कुमार गुप्ता, तृतीय जिला न्यायाधीश विधान माहेश्वरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट जितेन्द्र मेहर, अमित प्रताप सिंह, कु. प्रत्यक्षा कुलेश, सुश्री प्रिया शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार च?ार आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment