शिवपुरी-होटल पारस रेजीडेंसी में टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन शिवपुरी का दिवाली मिलन समारोह एवं शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल अग्रवाल द्वारा संघ के अध्यक्ष पारस जैन एवं सचिव सौरभ मित्तल के साथ अन्य पदाधिकारीयों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई प्रेषित की एवं शुभकामनाएं दी।
ग्वालियर से पधारे अतिथि अनिल अग्रवाल को स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान राम लला की मूर्ति भेंट कर सम्मान किया गया। श्री अग्रवाल के साथ टैक्स प्रोफेशनल बार एसोसिएशन शिवपुरी एवं मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी दिनांक 4 जनवरी 2025 को होने वाले सेमिनार के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। सेमिनार के लिए आगामी कार्यकारिणी बैठक शीघ्र बुलाकर सेमिनार के कार्यक्रम की तैयारी में कार्य के दायित्व एवं सुझाव हेतु सहमति बनी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पवन जैन द्वारा किया गया। आभार उपाध्यक्ष पीयूष जैन द्वारा दिया गया।
इस कार्यक्रम में सभी के द्वारा अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की गई। ग्वालियर से पधारे श्री अग्रवाल द्वारा कहा गया कि मध्यप्रदेश टैक्स लॉ बार एसोसिएशन हमेशा शिवपुरी बार के साथ है एवं सेमिनार के आयोजन में पूरा साथ देगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र अग्रवाल, पवन जैन, हनुमंत निवासकर, पदम जैन, महेश गुप्ता, उपाध्यक्ष पीयूष जैन, कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल, पीयूष पदम जैन एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment