विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के द्वारा किया गया आह्वान, नहीं हुई कार्यवाही तो करेंगें आन्दोलन
शिवपुरी-विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल संगठन के द्वारा बीते लंबे समय से झांसी रोड़ पर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को भले ही नगर पालिका ने जिला प्रशासन के माध्यम से जमींदोज कर दिया हो बाबजूद इसके अब भी वहां अतिक्रमण का यह मलवा मौजूद है और उसे हटाने का कार्य नहीं किया गया जिसे समय रहते हटाया जाना आवश्यक है साथ ही महिला थाने के समीप भी सरकारी भूमि पर कब्जा कर मजार का निर्माण किया गया उसे भी तत्काल हटाया जावे अन्यथा की स्थिति में हिन्दूओं की भावनाओं को आहत करने वाले इन अतिक्रमणों को नहीं हटाया गया तो संगठन आन्दोलन करने को बाध्य होगा। उक्त बात कही उपेन्द्र यादव विभाग संयोजक बजरंगदल, संदीप चौहान जिला संयोजक एवं विश्व हिन्दू परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जो स्थानीय कलेक्टे्रट परिसर पर एकत्रित होकर उचित कार्यवाही की मांग कर रहे थे। इस संदर्भ में संगठन के द्वारा कार्यवाही के लिए एक ज्ञापन भी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी को सौंपा गया।
सौंपे गए ज्ञापन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने बताया कि भूमि सर्वे नं. 724 एवं 726 स्थित ईदगाह झांसी रोड शिवपुरी पर ईदगाह कमेटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का व वाउण्ड्री बॉल का निर्माण कार्य किया गया था, जिसमें शिकायत करने पर दुकान को न.पा.प्रशासन द्वारा तुड़वा दिया गया था लेकिन दुकानो का मलवा वही पडा हुआ है एवं वाउण्ड्री बनी हुई उसे तुडवाये जाने व मलवा हटवाया जाकर शासन की भूमि को खाली करवाया जाकर उक्त कब्जाशुदा जमीन की वाउण्ड्री बनवाई जाकर आधिपत्य में लेने व महिला पुलिस थाना के पास दरगाह बनाई जाकर सरकारी भूमि पर कब्जा किया जा रहा है उसको भी हटवाये जावे, क्योंकि यहां भूमि सर्वे नं. 724 एवं 726 स्थित ईदगाह झांसी रोड शिवपुरी पर ईदगाह कमेटी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर दुकानों का व वाउण्ड्री बॉल का निर्माण कार्य किया गया था जिसमें शिकायत करने पर दुकान को कुछ समय पूर्व न.पा.प्रशासन द्वारा तुडवा दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक वहां पर पडा मलावा न.पा.प्रशासन द्वारा नहीं हटाया गया है और बाकी तथा हुआ अवैध अतिक्रमण नहीं तोडा गया है ना ही हटवाया गया है।
बताया कि उक्त कब्जाशुदा भूमि पर कई प्रकार क अवैध कारोवार संचालित किये जा रहे है व असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन घटनायें की जा रही है जिससे हिन्दू समाज में आकोश व्याप्त है। इसलिये उक्त अतिक्रमण को हटवाया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा ज्ञापन में दूसरा प्रकरण में बताया कि पोहरी रोड़ पर संचालित महिला पुलिस थाना के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा अवैध दरगाह / मजार बनाकर शासन की भूमि व महिला थाने की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है उसको भी हटवाया जाना आवश्यक है। इस संदर्भ में उक्त दोनों प्रकरणों को संज्ञान में लेकर लिये जा रहे सरकारी भूमि के अतिक्रमण को हटवाये जाने हेतु व अपने अधिग्रहण में लिये जाने हेतु संबंधितों को आदेश प्रदान करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया और उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है तो विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल एवं हिन्दू समाज द्वारा 15 दिन के बाद आन्दोलन के लिये बाध्य होना पड़ेगा, की चेतावनी भी दी गई।
No comments:
Post a Comment