बच्चों ने बस स्टैण्ड की दीवारों पर चित्र उकेर दिखाई अपनी प्रतिभा, दिया स्वच्छता का संदेशशिवपुरी- जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी की मंशानुरूप नगर शिवपुरी के स्वच्छता अभियान को लेकर नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के निर्देशन में नपा सीएमओ ईशांक धाकड़ के मार्गदर्शन में नपा स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा के तत्वाधान में स्थानीय बस स्टैण्ड परिसर में नगर पालिका शिवपुरी के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए रंगोत्सव प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने आगे आकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक रंग बस स्टैण्ड की दीवार पर उकेरकर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस रंगोत्सव प्रतियोगिता के सफल आयोजन में राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा, अनिल गांगले सुपरवाईजर, जीतू तोमर, अरविन्द कौरव, पंकज शर्मा व नपा की स्वच्छता एजेंसी डिवाईन कंपनी की पूरी टीम मौजूद रही जिसमें स्कूली बच्चों ने दीवारों पर एवं चित्रकला के रूप में जल संरक्षण, स्वच्छता, साफ-सफाई व अनेक प्रकार की गतिविधियों को लेकर चित्र उकेरे। इस अवसर पर नगर पालिका के द्वारा आयोजित रंगोत्सव प्रतियोगिता में शामिल विजयी प्रतिभागियों को नपा के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित भी किया गया।
नपा की इस रंगोत्सव प्रतियोगिता में जिन स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया उनमें शा.उ.मा.क्रं.02 शिवपुरी, एकीकृत शा.मा.वि. छावनी क्रं.01, सेंट लुईस पब्लिक स्कूल, नारायण ई-टैक्नो स्क्ूल, बाल शिक्षा निकेतन, अशा. विद्या निकेतन हाईस्कूल कृष्णपुरम, प्रज्ञा बाल मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल, शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेण्डरी स्कूल, मा.वि. छावनी, गुरूनानक हाईस्कूल, दून पब्लिक स्कूल एवं आजाद सर आर्ट क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने इस रंगोत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment