प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन का दीपावली मिलन समारोह संपन्न
शिवपुरी-पेंशनर्स हमारी धरोहर है और इसे संरक्षित कर मार्गदर्शन लेना हमारा कार्य है निश्चित ही अपने-अपने घर के बड़े-बुजुर्गों में पेंशनर्स पूज्यनीय होते है और हम इन सभी पेंशनर्सों की समस्याओं, स्वास्थ्य समस्या अथवा अन्य किसी भी प्रकार की हर संभव मदद के लिए हर दो माह में जिला प्रशासन के साथ सभी पेंशनर्सों की बैठक कर समस्याओं का निदान किया जाएगा, कोई भी रोजगार है तो उसे शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देकर सहयोग किया जाएगा, साथ ही जिला चिकित्सालय में भी पेंशनर्स अपना सहयोग व योगदान दें, ऐसा आह्वान है, मप्र सरकार के मुखिया को पेंशनर्स का मांग पत्र सौंपा जाएगा और यथा संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। पेंशनर्सांे को यह आश्वासन दिया शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर ने जो स्थानीय होटल पीएस में आयोजित प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन के दीपावली मिलन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में संगठन की जिला शाखा शिवपुरी के प्रमुख सलाहकार एवं सहयोगी इंजी. पवन जैन, कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, पेंशनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अशोक सक्सैना मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन एवं मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस दौरान संगठन की जिला शाखा शिवपुरी के प्रमुख सलाहकार एवं सहयोगी इंजी पवन जैन ने कहा कि पेंशनर्स के लिए वह हमेशा तत्पर है और पेंशनर्सों के लिए वह हर समय हरेक सेवा कार्य में आगे रहेंगें और इन सभी पेंशनर्सों के लिए पृथक से सेवा केन्द्र का निर्माण कराया जाकर उन्हें उचित सुविधाऐं मुहैया कराई जाऐंगी जहां सभी पेंशनर्स बैठकर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें और भावी योजनाऐं बनाकर पेंशनर्सों के लिए मिलकर कार्य करें। इस सेवा कार्य के प्रति प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अशोक सक्सैना के द्वारा आभार प्रकट किया गया।
इसके साथ ही आरक्षित अग्रिम पंक्ति में बैठे 79 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 30 पेंशनर्स को माला पहनाने के साथ चरण स्पर्श कर 88 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके पेंशनर एमएम शर्मा का साष्टांग दंडवत होकर प्रणाम किया गया। इस दौरान पूरे सदन को भाव विभोर कर देना स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष अशोक सक्सेना ने बुजुर्ग पेंशनर्स के सम्मान करने की शैली की प्रशंसा करते हुए उनके अच्छे संस्कार बताया। इसके साथ ही पेंशनरों के लिए जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्थाओं का जिक्र करते हुए प्रशासन को अपनी सेवा भावना से प्रशासन को सहयोग करने का आवाहन करने के साथ पेंशनर्स अध्यक्ष अशोक सक्सेना से पेंशनर्स की समस्याओं के निदान हेतु एक समिति बनाने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन गिरीश मिश्रा के द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment