Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 15, 2024

नारियल वाला परिवार के द्वारा मॉं श्रीमति ममता देवी अग्रवाल स्मृति में बनाए प्रतीक्षालय का विधायक ने किया उद्घाटन



हम किसी मदद नहीं कर पाए तो व्यर्थ ही है मानव जीवन : विधायक देवेन्द्र जैन


शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय शिवपुरी में नारियल वाले परिवार के द्वारा मॉं स्व. श्रीमति ममता देवी अग्रवाल पत्नी श्री गोपाल दास अग्रवाल(नारियल वाले) की स्मृति में पुत्रगणों विकास अग्रवाल (वॉली), विपुल अग्रवाल एवं रिंकेश अग्रवाल (नारियल वाले) परिवार के द्वारा प्रतीक्षालय बनवाया गया है। इस नवीन प्रतिक्षालय का शुभारंभ शुक्रवार को विधायक देवेन्द्र जैन ने किया। 

इस दौरान विधायक जैन ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा हैं, क्योंकि मानव जीवन 84 लाख योनियों के बाद एक बार मिलता हैं, हम सभी को हमेशा याद करना चाहिए की कोराना काल में जो हालत बने थे वह हम सभी अच्छी तरीके से भली भांति जानते हैं इसलिए हम किसी न किसी प्रकार से किसी जरूरतमंद की मदद करते रहें, क्योंकि हमने यदि मदद नहीं की तो हमारा मानव जीवन ही व्यर्थ हैं, नारियल वाले परिवार के सेवा कार्य से अति प्रसन्न हूं और अन्य लोगों को भी इनसे प्रेरणा लेना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी भरत अग्रवाल ने कहा कि  मेडीकल कॉलेज में मरीजों एवं उनके परिजनों की सहूलियत के लिए एक नवीन प्रतीक्षालय का निर्माण दिवंगत ममता देवी जी की स्मृति में कराया गया है। इस प्रतीक्षालय को आम जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. परमहंस ने कहा कि जो सेवा का कार्य सराहनीय है। नारियल वाले परिवार द्वारा आमजन के लिए जो कार्य किया है उसका आमजन भरपूर लाभ लें।

इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
 इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र जैन एवं मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के डीन डॉ डी परमहंस के साथ मेडिकल कॉलेज अधीक्षक आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर सोनेंद्र शर्मा, डॉक्टर सुनील तोमर, डॉक्टर प्रियंका गर्ग, रमेश अग्रवाल, विकास अग्रवाल(वॉली), रिंकेश अग्रवाल, प्रवीण गोयल, अमित खण्डेलवाल, अमित जैन टिंकल, सचिन, पवन जैन, प्रभात मिश्रा, राजेश गोयल, विनय गुप्ता, धनपाल गुप्ता, गिरिराज बंसल, टिंकेश गर्ग, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित नारियल परिवार के परिजन सहित वरिष्ठ चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment