Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, November 12, 2024

ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुर ने सांपों को पकडऩे को लेकर किया जा रहा जागरूक


शिवपुरी-
सांप का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों के कान खड़े हो जाते है लेकिन इस बेजुबान जीव-जन्तु को बजाए मारने के उससे बचने और उसे कैसे सुरक्षित उसके इलाके जंगल में पकड़ कर छोड़ा जाए, यह अभिनव पहल की ग्राम विकास माताटीला समिति जुंगीपुर के अमर सिंह यादव के द्वारा जिन्हांने संस्था के द्वारा सांपों को पकडऩे एवं उनसे बचने और सर्प गंज प्रबंधन हेतु अनुभवी टीम को साथ लेकर चला जाता है और संस्था की इस अनुभव प्रबंधन टीम के द्वारा सूचना मिलते ही सांपों को घरों से पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया जाता है जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रजातियों के बारे में अनुभव है जैसे घोड़ा पछाड़, किंग कोबरा, हंप जोडज, पिट वाईपर, चश्माधारी जैसे सांप प्रमुख है। इन सांपको पकडऩे में संस्था को सहयोग प्रदान करने के लिए महावीर जैन खनियाधाना जो सांपों के बारे में जानकारी रखते है और सांप पकडऩे का उन्हें अनुभव भी है। इसे लेकर ही संस्था ग्राम विकास माता टीला समिति जुंगीपुर के द्वारा जगह-जगह जन जागरूकता कार्यक्रमका आयोजन किया जा रहा है और सूचना दी जा रही है कि यदि नाग आपके घर में है तो घबराएं नहीं संस्था को दूरभाष नं.96911-21475 पर फोन करें।

No comments:

Post a Comment