Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, November 4, 2024

बाइक रैली के माध्यम से विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ


शिवपुरी-
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में एवं प्रथम जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष करैरा प्रदीप कुशवाह के निर्देशन में कर्मचारीगण, अभिभाषकगण एवं पैरालीगल वालेंटियर्स ने सम्मिलित रूप से बाइक रैली का आयोजन कर उक्त रैली के माध्यम से विधिक सेवा सप्ताह के संदेश को आमजन तक पहुंचाया। बाइक रैली न्यायालय परिसर करैरा से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए न्यायालय परिसर पर समाप्त की गई। बाइक रैली का आयोजन पर कर्मचारीगण, अभिभाषकगण एवं पीएलव्ही ने एकजुट होकर न्यायोत्सव: विधिक सेवा सप्ताह महोत्सव के अंतर्गत विधिक सेवा दिवस की सार्थकता को नगर के कोने-कोने तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस अवसर पर न्यायाधीशगण राजेन्द्र देवडा जिला न्यायाधीश, श्वेता मिश्रा, कमला गौतम, काजल रेनीवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सहित कर्मचारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment