शिवपुरी- समाजसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ शिवपुरी साउथ के द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचकर प्रकाश का महापर्व दीपावली बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था की ओर से जहां दीपवाली त्यौहार को देखते हुए हर घर रोशन हो इसे देखते हुए तेल बत्ती एवं दीपक का वितरण किया गया साथ मिष्ठान एवं आतिशबाज भी वितरित की गई।जानकारी देते हुए लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल(बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि खुशियों की तर्ज पर संस्था के द्वारा इस वर्ष दीपावली का त्यौहार उन जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मनाया गया जहां वह आशा के साथ अपनी नजरें लगाए हुए थे। इसी आशा को पूर्ण करने के लिए संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा आगे आकर लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए दीपावली की सामग्री तैयार की गई और वह जरूरी सामग्री दूरस्थ ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य ग्रामवासियों को प्रदाय की गई। इसमें एक ओर जहां हर घर रोशन हो इसे देखते हुए तेल बत्ती और दीपका प्रदाय किए गए तो वहीं घर में मिष्ठान के साथ आतिशबाजी का वितरण भी बच्चों को उनके परिजनों के लिए संस्था के द्वारा किया गया।
लायंस क्लब प्रांतपाल सुनील अरोरा के निर्देशन में लायंस क्लब साउथ शिवपुरी के द्वारा दीपावली पर खुशियों का वितरण थीम पर यह सेवा गतिविधि की गई जिसमें जरूरतमंदों के साथ मिलकर संस्था ने दीपावली का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण एवं महिला मातृशक्ति बड़ी संख्या में मौजूद रही। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन संस्था सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी)के द्वारा व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment