अभिनेत्री हिना खान,लेखक निर्देशक वीरेन्द्रवित्थरिया,अभिनेता आदित्य सिंह, फिल्मकार रमेश राय का भी सम्मानितशिवपुरी। विगत दिवस स्थानीय फिजिकल मार्ग पर स्थित ऋषि मैरिज गार्डन में फिल्मकार मंच मप्र से जुड़े शिवपुरी के जिले के फिल्मकारों ने मुंबई से शिवपुरी आये देश के प्रख्यात 94 बर्षीय इलाही वक्ष रियाज डैडी का सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में भोपाल से आई फिल्म अभिनेत्री हिना खान, ग्वालियर से आये लेखक निर्देशक वीरेन्द्र वित्थरिया, अभिनेता आदित्य सिंह, झांसी से आये फिल्मकार रमेश राय को भी सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता पीहू फिल्म प्रोडक्शन के मालिक, फिल्म निर्माता राजकुमार गुप्ता बबलू ने की। संचालन फिल्म निर्देशक डा.भूपेन्द्र विकल ने किया, स्वागत भाषण फिल्म अभिनेता विजय चोकसे ने दिया। पत्रकार मनीष बंसल ने सम्मानित फिल्मकारों का परिचय प्रदान किया, शिवपुरी में की जा रही फिल्मी गतिविधियों पर फिल्म अभिनेता राजेश गर्ग (बैराड़)ने उद्वोधन दिया,फिल्म अभिनेता जितेन्द्र सिंह पंवार, रंगकर्मी, साहित्यकार दिनेश वशिष्ठ, रंगकर्मी,आकाशवाणी के गीतकार,लेखक,डा.रवीन्द्र सक्सेना,फिल्म निर्माता राजेश झा, बालकृष्ण शर्मा, समाजसेवी प.केदार समाधियां ने भी उद्वोधन दिया। इस अवसर पर उम्मेद सिंह झा ने आभार व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह मे फिल्म अभिनेत्री चेतना अग्रवाल, सीमा सोनी, पूजा झा, फिल्मकार गंगा प्रसाद कुशवाह, प्रमोद पुरोहित, अमान खान, मोनू नामदेव, गुरुदत शुक्ला, आरती परिहार, अजय अग्रवाल, अशफाक खान उपस्थित रहे।
फिल्म लाइन में कैरियर बनाना बेहद कठिन काम: डैडी
सम्मानित प्रख्यात फिल्मकार इलाही वस रियाज डैड ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि मैंने अपना कैरियर कैमरा चलाने से शुरु किया था, पहली फिल्म मुगल-ए-आजम में सह कैमरा में रहा ओर एक रोल भी किया इस के बाद आजतक एक सैकड़ा से अधिक फिल्मों में कार्य किया 56 साल हो गये, काम करते करते अभी हाल में रिलीज हुई फिल्म भूलभुलैया -3 में भी काम किया है, पूरी फिल्म इंडस्ट्री में मुझे बहुत प्यार मिलता है.फिल्मो में का करना बहुत कठिन काम है, इस लाइन में कैरियर बनाना भी बहुत कठिन है.अपनी बनाई जा रही फिल्म रहनुमा के कथा भी सुनाई ओर दो गाने की सुनवाये। इसके साथ ही फिल्म अभिनेता आदित्य सिंह ने कहा कि मैंने ग्वालियर ओर मुंबई में रंगमंच पर अभिनय किया ओर अनेक नाटकों में मेरे अभिनय को सराहा गया इसी ने भी पहचान दी ओर फिल्मों, सीरियलों में काम मिला.अभिनेता बनने के लिए नाटक करना जरूरी है, श्रेष्ठ अभिनेता अगर बनना है तो नाटकों में अभिनय करें।
No comments:
Post a Comment