Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, November 1, 2024

67वीं टेबल टेनिस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने शिवपुरी से 4 नवंबर को टीम होगी रवाना


शिवपुरी
- इंदौर जिले के अभय प्रशाल स्टेडियम में 5 से 10 नवंबर तक आयोजित 67 वीं मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी जिले का एक बहुत बड़ा दल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 4 नवंबर को इंदौर के लिए रवाना हो रहा है।

शिवपुरी टेबल टेनिस संघ के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन व प्रशिक्षक कृतिका नाहटा ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले का 26 सदस्यीय दल मध्यप्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हो रहा है। इस प्रतियोगिता में इंदौर जिले के बाद सबसे बड़ा दल शिवपुरी जिले का ही है। सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस वर्ष शिवपुरी जिले के चार खिलाडिय़ों का नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयन हो चुका है। आगामी प्रतियोगिता में कई अन्य खिलाड़ी नेशनल में चयन होने के लिए बहुत कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस प्रतियोगिता में भी कई मेडल जीतने की पूरी संभावना है। 

जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं उनमें बॉयज अण्डर-11 में संभव अरोरा, माधव कालरा, मोक्ष जैन, अण्डर 13-वंदन सांखला, पर्व गुप्ता, एकलव्य मित्तल, यश गोयल, अण्डर 15-ध्रुव अरोरा, संभव जैन, वरुण गुप्ता, शुभांग शर्मा, वीवान सक्सेना, स्पर्श गुप्ता, सीनियर वर्ग में हार्दिक सांखला, राम सोनी, राघव शर्मा व गर्ल्स वर्ग में अण्डर-11 आराध्या मित्तल, अण्डर 13-वृद्धि गोयल, अपूर्वा जैन, अवनी वर्मा, अण्डर 15-निराली गुप्ता, साक्षी कश्यप, श्रेया कश्यप, आराध्या गुप्ता शामिल है। सुनील जैन ने बताया कि टेबल टेनिस प्रशिक्षण केंद्र पर जैन समाज की महिलाओं ने भी टेबल टेनिस प्रशिक्षण प्राप्त करना शुरू कर दिया है। दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में जैन समाज की महिलाओं का एक जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडयि़ों को एक भव्य पुरस्कार वितरण समारोह में आकर्षक ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।  

No comments:

Post a Comment