शिवपुरी- नवागत थाना प्रभारी कोतवाली कृपाल सिंह राठौड़ के द्वारा पदभार ग्रहण करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिले में लंबित स्थाई वारंटियो को तामील कराने जाने हेतु एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गर्देशन में स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में कोतवाली टीआई कृपाल सिह राठौड की टीम द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान स्थाई वारंटियो की धरपकड़ के दौरान 5 वारंटियो भारत पुत्र कोसी परिहार उम्र 37 साल नि.ख्यावदा कला थाना सिरसौद, महंत कुशवाह पुत्र महेन्द्र कुशवाह उम्र 24 साल नि.नोहरीखुर्द, हरीराम पुत्र रामचरण ओझा नि. टोंगरा रोड, विनोद पुत्र जगदीश ओझा उम्र 32 साल नि. शारदा कालोनी फतेहपुर, संतोष पुत्र रामस्वरुप जाटव उम्र 45 साल नि.ठकुरपुरा शिवपुरी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली कृपाल सिंह राठौड, प्र.आर. राजेश पाठक, आर.ओमकार मिश्रा, आर. बृजेन्द्र रावत, भरतमिलन यादव, दुबेन्द्र शर्मा, रामभरत नरवरिया की विशेष भूमिका रही।
थाना कोतवाली द्वारा घर में घुसकर छेडछाड करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
शिवपुरी-बीते रोज 24 नवम्बर को फरियादिया ने दीपक पुत्र प्रकाश उर्फ मनोज मिश्रा उम्र 33 साल नि.स्टेशन रोड गोहद चौराहा भिण्ड के विरूद्ध घर में घुसकर छेड़छाड़ एवं मारपीट करने की शिकायत पर पुलिसने अपराध कमांक 741/24 धारा 74,75,78,296,115 (2), 331 (3) का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, एएसपी संजीव मुले व एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना नकोतवाली के नवागत थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के द्वारा कार्यवाही करते हुए घर में घुसकर छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को घटना के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम बनायी गयी टीम द्वारा आरोपी की धरपकड़ हेतु उसके उठने बैठने के संभावित स्थानों पर तलाश कर दविश दी गई जिस पर आरोपी को विजयपुरम कालोनी शिवपुरी से गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड, उनि. पूजा घुरैया, आर.रविन्द्र यादव, रिंकेश धाकड, अंजली पाठक, रश्मि भार्गव की विशेष भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment