Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, November 16, 2024

जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के 2025 के नवीन अध्यक्ष बने अंकित सक्सेना एवं सचिव बनी सुभाषिनी आचार्य


निवृत्तमान अध्यक्ष वैष्णवी पाराशर को 6 स्टार ट्राफी अवार्ड से किया सम्मानित

शिवपुरी- शहर में प्रतिष्ठित संस्था जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा वर्ष भर कई सामाजिक कार्य किए गए जिसके लिए वार्षिक उत्सव आयोजन जोनकोन अस्तित्व 2025 मंडल अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में ग्वालियर में आयोजित किया गया जिसमें जेसीआई के अध्याय शिवपुरी रॉयल्स को उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए 13 अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स की अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर को 6 स्टार ट्रॉफी से नवाजा गया। साथ ही अध्याय के सचिव अंकित सक्सेना को बेस्ट सचिव का एवं सुभाषिनी आचार्य को आउटस्टैंडिंग न्यू लेडी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

वर्ष 2024 में अध्यक्षता के रूप में जेसी वैष्णवी पाराशर ने भूमिका निभाई और सचिव के रूप में अंकित सक्सेना ने उनका सहयोग किया। इसी के साथ आगामी वर्ष 2025 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में शिवपुरी शहर के प्रतिष्ठित श्री श्याम इवेंट के संचालक अंकित सक्सेना एवं सचिव के रूप में शहर की जानी मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुभाषिनी आचार्य को चुना गया। जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स इस अध्याय की केयरटेकर ग्वालियर मंडल 6 की सचिव जेसी अमृता शर्मा, मेंटोर जेसी अनु मित्तल एवं पैटर्न जेसी किरण उप्पल ने वर्ष भर भरपूर सहयोग दिया और अध्याय के सभी सदस्य एवं कार्यकारिणी सदस्य जेसी अंकुर चतुर्वेदी, जेसी भव्यांश श्रीवास्तव, जेसी श्रेय शर्मा, जेसी दीपेश दुबे, जेसी अमन पाराशर, जेसी ग्रशा गुप्ता, चंद्रभान सिंह कोटिया, जेसी एरिश खान, जेसी विमल वर्मा भी हमेशा अध्याय के नवीन एवं सामाजिक कार्यों में सहयोगी बने रहे। इस अध्याय में नई जॉइनिंग शुरू हो गई है, जो भी मेंबर बनना चाहे संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment