विकास खण्ड स्तर पर होगी एथलेटिक्स मीट, खेले जाऐंगें विभिन्न प्रकार के 19 खेलशिवपुरी- मप्र शासन द्वारा खेल और युवा कल्याण विभाग के माध्यम खेली एमपी गूथ गेम्स का आयोजन माह दिसम्बर 2024 के मध्य ब्लॉक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जाना प्रस्तावित है। खेलो एमपी दूथ गेम्स के अंतर्गत अब्लॉक स्तर पर चयन स्पर्धा, किमा एवं संभाग स्तर पर 19 खेलों का आयोजन किया जाना है, जिसमें कबडडी, व्हॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, हॉकी, चो-खो, क्रिकेट, एथलेटिक्स, कुस्ती, बैडमिंटन, बॉक्सिन ही मलम्य टेनिस, बेटलिफिटंग टेबल टेनिस, योगासन, तैराकी, एवं शतरंज में किया जायेगा। उसके पश्चात बचन स्पर्धा में चयनित बालक/बानिका खिलाडिय़ों के द्वारा जिला एवं संभाग स्तर पर 19 खेलों में सम्मिलित किया जावेगा। ताईक्वांडो शूटिंग, क्याकिंग, कैलोइंग, कैसिंग, रोईग, आर्चरी की कुल 6 खेलों के खिलाड़ी सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. के. के. खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 में आयोजित खेलो एम.पी. यूथ् गेम्स के आधार पर ही इस वर्ष 2024 में विकास खण्ड स्तर में जिला संभाग एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसकी प्रारंभिक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। राज्य स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले बालक/बालिका खिलाडियो का दलीय एवं व्यक्तिगत खेल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, चर्तुव स्थान प्राप्त खिलाडियो को क्रमश: 31000/-, 21000/-, एवं 11000/-, 11000/- का नगद पुरुस्कार व मेडल तथा शील्ड प्रदान की जायेगी। प्रदेश के खेल मंत्री ने प्रदेश के खिलाडिय़ो से अपील की है कि वह प्रदेश में द्वितीय बार आयोजित खेलो एमपी 2024 यूथ गेम्स में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले। इसी तर्ज पर विकास खण्ड स्तर पर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एथलेटिक्स खेल की समस्त विधाओं को सम्मिलित किया गया है,
जो भी बालक बालिका एथलेटिक्स खेल में भाग लेना चाहती है वह जानकारी के लिए संबंधित विकास खण्ड के खिलाड़ी विभाग अंतर्गत कार्यरत संविदा ग्रामीण युवा समन्वयक ने सीधे सम्पर्क कर सकते है। इनमें शिवपुरी विकासखण्ड के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक कमल सिंह बाथम शेरा, पोहरी के लिए श्रीमती सुशीला टोप्पो, नरवर के लिए सुश्री भावना लखेरा, करैरा के लिए अजयवीर सिंह, खनियाधाना के लिए प्रदीप राजौरिया, पिछोर के लिए अतर सिंह गौड़, बदरवास के लिए कुं.वर्षा कबीरपंथी, कोलारस के लिए रविप्रकाश सिंह जादौन से संपर्क किया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment