Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, November 21, 2024

17 श्रबण बाधित बच्चों की होगी नि:शुल्क सर्जरी


रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग का शिविर सपन्न

शिवपुरी-कानों से मवाद बहने के कारण सुनने में असक्षम तथा जन्मजात गूंगे बहरे, पैदा होने से  श्रबण बाधित 17 बच्चों का चयन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क सर्जरी के किया गया है। इस हेतु भारतीय रेडक्रास सोसायटी और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्तरूप रूप से श्रबण बाधित शिविर का आयोजन स्थानीय राजमाता विजयाराजे सिधियि परिसर कल्याणी धर्माशाला में किया गया था।  

शिविर का शुभारंभ पूर्व सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय शिवपुरी डॉ पीके खरे, रेडक्रास सोसायटी के उपाध्यक्ष आलोक एम इन्दौरिया, सचिव समीर गांधी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ रोहित भदकारिया, संतोष शिवहरे, सांसद प्रतिनिधि मनीष अग्रवाल के द्वारा किया गया। शिविर में जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्रों से आए लगभग 77 श्रबण बाधित रोगियों ने अपना पंजीयन कराया। इन रोगियों का बीआईएमआर हॉस्पीटल के चिकित्सकीय दल ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ दीपाशु सिधिल, अशवनी उपाध्याय, रजत कौशल, नीरज कुशवाह द्वारा परीक्षण किया गया। जिसमें 6 जन्मजात गूंगे बहरे बच्चे, तथा 11 कान से मवाद आने वाले बच्चों का चयन नि:शुल्क सर्जरी के लिए किया गया।

शिविर में रोगियों की तकनीकि जांच ओई तथा पीटीए भी नि:शुल्क कराई गई तथा एक बच्चे का तत्काल दिव्यांग बोर्ड द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु कुल 10 बच्चों का चयन किया गया जिनके दस्तावेज पूर्ण हो जाने के उपरांत दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त शिविर में सभी रोगियों व उनके परिजनों को नि:शुल्क भोजन का प्रबंध भी किया गया।

शिविर के आयोजन में अजय राजपूत, अखिलेश शर्मा, नमन बिरमानी, बालेन्दु रघुवंशी, डॉ प्रवीण वर्मा, डॉ मनोज पिप्पल, डॉ थानेदार सिंह, डॉ राजेन्द्र जाटव, डॉ अमलेश गौतम, डॉ भीम कुमार गौतम, डॉ नीलेश मेहते, डॉ नीरज सुमन, डॉ मनीष जैन, डॉ रमाकांत पटेल का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment