Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, November 6, 2024

थाना कोलारस क्षेत्र में देर रात इंदौर से ग्वालियर माल लेकर जा रहे पिकअप वाहन का ईधन हुआ खत्म, डायल-100 एफ आर व्ही ने की सहायता


डायल-100 एफ आर व्ही ने सहायता कर गंतव्य के लिए रवाना किया

शिवपुरी- थाना कोलारस के अंतर्गत बायपास पर कॉलर के पिकअप वाहन का डीजल खत्म हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दिनाँक 06-11-2024 को रात्रि 03:26  बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल कोलारस थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक देशराज पायलेट अवदेश भार्गव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि इंदौर से ग्वालियर माल लेकर जा रहे पिकअप वाहन का डीजल खत्म हो गया था। आसपास से कोई सहायता नहीं मिलने पर पुष्पेंद्र सिंह तोमर ने डायल-100 को कॉल कर मदद मांगी थी। डायल-100 जवान एफ. आर. व्ही वाहन से अपने साथ डीजल लेकर कॉलर के पास पहुँचे एवं पिक अप में डीजल डाल कर कॉलर को गंतव्य के लिए रवाना किया। देर रात सहायता करने के लिए पुष्पेंद्र सिंह तोमर द्वारा डायल 100 का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment