37 वाहनों की चैकिंग करते हुए 7 में पाई कमियां, की जुर्माना वसूलीशिवपुरी- बीते दो दिन पूर्व हुई एक स्कूल की बस में आगजनी की घटना के बाद जिला परिवहन विभाग के द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया और इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूला परिसरों के बाहर पहुंचकर वाहनों को जांचा गया और कमियां पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए राजस्व वसूला गया साथ ही नियम-निर्र्देशों के तहत ही स्कूल वाहन संचालित करने के निर्देश दिए गए।
बताना होगा कि स्कूल बसों में शासन के नियम निर्देशों के तहत बसों का संचालन किया जाए, इसे लेकर जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशावाहा के निर्देशन में वाहन चैकिंग अभियान नगर के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। इस वाहन चैकिंग अभियान में आरटीओ के द्वारा कई स्कूल परिसरों के बाहर वाहनों को जांचा गया और इन वाहनों में संबंधित दस्तावेजों को जांचा गया। साथ ही यहां जिला परिवहन विभाग के द्वारा स्कूल एवं अन्य यात्री वाहनों को भी चेक किया गया, इस चैकिंग अभियान में जिला परिवहन के द्वारा वाहनों की संख्या लगभग 37 है जिसमें 7 वाहनों पर कमी पाए जाने पर जिला परिवहन कार्यालय में खड़े किए गए, इसके साथ ही आगे भी यह कार्यवाही जारी है। यहां की गई कार्यवाही के तहत सम्मन शुल्क के रूप में राशि 7500 प्राप्त की गई।
इसके साथ ही जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती रंजना सिंह कुशवाहा ने कहा है कि किसी भी रूप में शासन के नियम निर्देशों की अव्हेलना करने वाले संबंधित वाहनों को बख्शा नहीं जाएगा, फिर चाहे वह कोई यात्री वाहन हो अथवा कोई स्कूली वाहन जिसमें नियम निर्देशों के मुताबिक ही बसों का संचालन किया जाएगा अन्यथा नियम निर्देश विपरीत संचालित पाए जाने पर संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही कर राजस्व वसूला जाएगा। जिला परिवहन विभाग के द्वारा की गई स्कूल एवं निजी बसों के चैकिंग अभियान को लेकर बस संचालकों में हड़कंप की स्थिति निर्मित है और वह लगातार अपने खस्ताहाल वाहनों व दस्तावेजों में कमी पाए जाने वाले वाहनों को आरटीओ की नजरों से बचाकर चल रहे है।
No comments:
Post a Comment