Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, October 21, 2024

थाना करैरा ने अवैध हथियारों के साथ पकड़े दो आरोपी, दो देशी कट्टा किए बरामद


शिवपुरी-
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के अति.पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस के द्वारा इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि जुझाई पुल के नीचे दो लडका कट्टा एव अधिया लिए अपराध की नियत से खड़े है उक्त सूचना की तस्दीक करने हेतु जुझाई पुल के नीचे पहुंचे तो दो युवक पकड़े गए जिसमें विजय पुत्र तुलाराम जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरिजन मौहल्ला सिल्लारपुर थाना करैरा व सतीश प्रजापति पुत्र दयाराम प्रजापति उम्र 24 साल निवासी सिरसौना थाना करैरा की तलाशी के दौरान दो 315 बोर की अधिया खुरसे मिली जिंदा 315 बोर का राउण्ड बरामद हुआ। देसी कट्टा एव 315 बोर की अधिया व राउण्ड रखने के संबंध मे बैध लायसेंस चाहा तो किसी ने भी लायसेंस नही होना बताया। जिस पर थाना करैरा ने दोनों आरोपीगणो के विरुद्ध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अप.क्र.787/24,788/24 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से कट्टे एव अधिया के सप्लायरों के संबंध मे पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी. विनोद छावई, सउनि बृजराज सिहं यादव, प्रआर मोहन पाल, आर मत्स्येन्द्र गुर्जर, आर हरेन्द्र गुर्जर, आर मलखान, आर गोविंद रावत शामिल रहे।

80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी- थाना करैरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति जुझाई रोड फोरेस्ट नर्सरी के सामने करैरा पर दो प्लास्टिक की नीले रंग की कैनो को अपने पास रखे हुए है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर जुझाई रोड फोरेस्ट नर्सरी के सामने पहुंचे तो यहां सुरेन्द्र उर्फ टिल्लू पुत्र निर्भय जाटव उम्र 31 साल निवासी ग्राम सिरसौना थाना करैरा जिला शिवपुरी का होना बताया तब आरोपी के कब्जे से दो नीले रंग की दो प्लास्टिक की कैन जिसमे करीब 50-30 लीटर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब जिसकी कीमत 16 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया। आरोपी सुरेन्द्र उर्फ टिल्लू जाटव को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 790/24 धारा 34 (2) आबकरी एक्ट का पंजीबध्द किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी.विनोद छावई, प्रआर बीरेन्द्र कुमार, आर राघवेन्द्र सिह, आर संदीप चौहान शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment