पीएसटी टीम लायन साथी व महिला शक्ति की अनुकरणीय सेवाओं को सराहाशिवपुरी- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्यरत सेवाभावी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ पीाएसटी टीम लायन साथी सहित महिला शक्ति का स्थानीय गांधी पार्क स्थित परिसर में मानव वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आयोजित नवदुर्गा महोत्सव कार्यक्रम में स्मृति चिह्न भेंट करते हुए सम्मान किया गया। यहां संस्था अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला, सचिव कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, क्लब उपाध्यक्ष रवि पोद्दार, सुनील जैन व जितेन्द्र राणा और लायन साथी सहित महिला शक्ति ने यह सम्मान ग्रहण करते हुए मानव वेलफेयर सोसायटी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के अन्य पदाधिकार व महिला शक्ति श्रीमती रितु गोयल, श्रीमती कुसुम ओझा, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती मीरा पोद्दार, श्रीमती शिखा, श्रीमती शोभा जैन व संस्था के एमजीएफ लायन पवन जैन पीएस, गिर्राज ओझा, नरेंद्र जैन भोला, पारस जैन आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मानव वेलफेयर सोसायटी संस्था के अध्यक्ष मुकेश जैन, उपाध्यक्ष कमल गुप्ता, राजेन्द्र राठौर, आशीष मित्तल, सचिव मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा, राजेश ठाकुर, भानु राजौरिया, राजीव भाटिया, एडवोकेट संतोष शिवहरे, बीपी पटेरिया, रामेश्वर राठौर,अनुराग जैन, अंकित सक्सेना, योगेन्द्र सिंह तोमर आदि मानव वेलफेयर सोसायटी के सदस्य गण उपस्थित रहे। साथ ही मानव वेलफेयर सोसायटी द्वारा नवरात्रा के पावन अवसर पर विभिन्नस समाजसेवी संस्थाओं जिसमें पशु रक्षक संघ, अभिभाषक संघ शिवपुरी, मीडियाकर्मियों, भारत विकास परिषद, जानकी सेना संगठन, शिवहरे समाज, राठौर युवा जागृति मंच, ढोलिया गरवा ग्रुप, प्रोमिएट क्लब सहित अनेक सामाजिक संस्थाओं का सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment