दुबई में निवास कर रहे एक दर्जन भारतीयों ने ली सहर्ष भाव से सदस्यताशिवपुरी। ऐतिहासिक अविस्मरणीय और विश्व कीर्तिमान एवं चौकी अनुष्ठान सुंदरकांड जैसे बृहद स्तरीय सुंदरकांड के माध्यम से नित नवीन आयाम स्थापित करती अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन ने इस बार फिर इतिहास रच दिया है दुनिया के इतिहास में शायद यह पहली बार हुआ है कि कोई एक देश की सीमा को लाँघकर दूसरे देश दुबई में घुसपैठ करने नहीं बल्कि सुंदरकांड करने पहुंचा है, और अन्य देश में सुंदरकांड की भव्यता देखने लायक रही यहां पर डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने इस ऐतिहासिक सुंदरकांड में पंजीयन कराकर भाग लिया और इस अविस्मरणीय क्षण के साक्षी बने। दुबई में सुंदरकांड के आयोजक अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक नोकिया कंपनी में कार्यरत आशीष दुबे के निज निवास रॉयल रेसीडेंसी इंटरनेशनल सीटी में सम्पन्न हुआ। आयोजन के समापन उपरांत यहां पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत सपरिवार शामिल होने दुबई पहुंचे थे,जिनका दुबई के भारतीयों ने खुले हृदय से स्वागत किया और तिलक लगाकर उपहार भेंट किए। दुबई में आयोजित सुंदरकांड में 12 नवीन सदस्यों ने भी सदस्यता ग्रहण की।
माधवचौक चौराहे पर जानकी सैनिकों का हुआ आतिशी स्वागत
26 अक्टूबर को वृहद स्तरीय सुंदरकांड दुबई में संपन्न हुआ, जिसके बाद जब 28 अक्टूबर को जानकी सैनिक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत शिवपुरी में पहुंचे तो वहां पर माधव चौक चौराहे पर उनके पोस्टर बैनर लगाकर आतिशबाजी चलाकर फूलमाला पहनाकर शानदार स्वागत किया गया।
26 अक्टूबर को वृहद स्तरीय सुंदरकांड दुबई में संपन्न हुआ, जिसके बाद जब 28 अक्टूबर को जानकी सैनिक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत शिवपुरी में पहुंचे तो वहां पर माधव चौक चौराहे पर उनके पोस्टर बैनर लगाकर आतिशबाजी चलाकर फूलमाला पहनाकर शानदार स्वागत किया गया।
No comments:
Post a Comment