शिवपुरी-शहर के न्यू ब्लॉक स्थित विद्यादेवी हास्पिटल के समीप नवरात्र महोत्स्व के उपलक्ष्य में विराजित माता के दरबार में मॉ दुर्गा उत्सव समिति न्यू ब्लॉक शिवपुरी के तत्वाधान में मॉं भगवती जागरण एवं श्री श्याम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार 6 अक्टूबर को रात्रि 8:15 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में दूर-दराज से गीत-संगीत के कलाकार भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देने आऐेंगे जिसमें गायक कलाकार मयंक खेमरिया, ज्योति पाल व सोनू सोनी के द्वारा मॉ भगवती जागरण एवं श्रीश्याम भजन संध्या में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर माता की भक्ति की जाएगी। इसके साथ ही यहां माता के दरबार में मॉ का मनोहरी श्रृंगार किया जाएगा साथ ही भक्ति-भाव संगम और पावन ज्योत जलाई जाएगी, भजनों की प्रस्तुति के साथ यहां पुष्प वर्षा की जाएगी। यहां श्रीहरिदास म्युजिकल ग्रुप के द्वारा म्युजिक पर साथ दिया जाएगा तो वहीं माता का श्रृंगार श्याम भक्त परिार शिवपुरी के द्वारा किया जाएगा। समस्त धर्मप्रेमीजनों से माता के जागरण एवं श्री श्याम भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह मॉं दुर्गा उत्सव समिति न्यू ब्लॉक शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
शिवपुरी-शहर के न्यू ब्लॉक स्थित विद्यादेवी हास्पिटल के समीप नवरात्र महोत्स्व के उपलक्ष्य में विराजित माता के दरबार में मॉ दुर्गा उत्सव समिति न्यू ब्लॉक शिवपुरी के तत्वाधान में मॉं भगवती जागरण एवं श्री श्याम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन आज रविवार 6 अक्टूबर को रात्रि 8:15 बजे से किया जा रहा है। कार्यक्रम में दूर-दराज से गीत-संगीत के कलाकार भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देने आऐेंगे जिसमें गायक कलाकार मयंक खेमरिया, ज्योति पाल व सोनू सोनी के द्वारा मॉ भगवती जागरण एवं श्रीश्याम भजन संध्या में अपनी-अपनी प्रस्तुतियां देकर माता की भक्ति की जाएगी। इसके साथ ही यहां माता के दरबार में मॉ का मनोहरी श्रृंगार किया जाएगा साथ ही भक्ति-भाव संगम और पावन ज्योत जलाई जाएगी, भजनों की प्रस्तुति के साथ यहां पुष्प वर्षा की जाएगी। यहां श्रीहरिदास म्युजिकल ग्रुप के द्वारा म्युजिक पर साथ दिया जाएगा तो वहीं माता का श्रृंगार श्याम भक्त परिार शिवपुरी के द्वारा किया जाएगा। समस्त धर्मप्रेमीजनों से माता के जागरण एवं श्री श्याम भजन संध्या में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह मॉं दुर्गा उत्सव समिति न्यू ब्लॉक शिवपुरी के द्वारा किया गया है।
No comments:
Post a Comment