Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, October 20, 2024

ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स में रेंजर गोपाल सिंह ने किया मप्र टीम का नेतृत्व


शिवपुरी-
छत्तीसगढ़ प्रदेश में हो रही ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स में कबड्डी टीम का नेतृत्व शिवपुरी जिला मुख्यालय के वन परिक्षेत्राधिकारी (रेंजर)गोपाल सिंह जाटव के द्वारा नेतृत्व किया गया और अपने पहले ही प्रयास में मप्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाईनल में प्रवेश किया और इस जीत से उत्साहित पूरी टीम के खिलाडिय़ों में नया जोश भर दिया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे रेंजर गोपाल सिंह ने बताया कि निश्चित रूप से ऑल इंडिया फॉरेस्ट कबड्डी लीग में मप्र की टीम हरेक क्षेत्र में अपना उम्दा प्रदर्शन कर फायनल तक प्रवेश करेगी और फायनल मैच में विजयश्री वरण कर मप्र का नाम पूरे देश भर में रोशन करेगी। क्वार्टर फायनल मैच जीतने पर टीम का नेतृत्व कर रहे रेंजर गोपाल सिंह को उनके आगामी मैचो में सफलता प्राप्ति हेतु अंचल शिवपुरी के फॉरेस्ट अधिकारी-कर्मचारियों सहित शुभचिंतकों ने बधाईयां प्रेषित की है।

No comments:

Post a Comment