Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 18, 2024

मॉं बगीचा वाली मैया धाम पर धीरेन्द्र शास्त्री बागेश्वर धाम कथा को लेकर की जा रही है व्यापक तैयारियां


शिवपुरी/करैरा-
नगर मे मां बगीचा वाली मैया के धाम पर आगामी दिनों में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पं धीरेंद्र कुमार शास्त्री (बागेश्वर धाम) द्वारा की श्रवण कराई जाएगी। जानकारी के अनुसार मां बगीचा वाली धाम के पीठाधिश्वर जीतू भगत जी द्वारा बताया गया कि 1 दिसंबर 2024 को सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री द्वारा श्रवण कराई जाएगी, 5 दिसंबर 2024 को सुबह 11:00 बजे से दिव्य दरबार लगेगा और 6 दिसंबर 2024 को 21 गरीब कन्याओं का विवाह मां बगीचा वाली धाम से किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम लगभग नजदीक आता जा रहा है उसी के दौरान मां बगीचा वाली धाम पर कथा स्थल मैदान की साफ सफाई एवं हिटेचियों एवं ट्रैक्टरों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा लगभग 30 बीघा जमीन आरक्षित की गई है जिसमें 12 बीघा में कथा का पंडाल जर्मनडोम की तर्ज पर लगाया जायेगा। कथा के पंडाल मे लगभग एक लाख पच्चीस हजार श्रद्धालुओं को बैठने की व्यवस्था की जाएगी कथा का काम तेजी से भक्तों द्वारा श्रम-तन -मन -धन से दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment