Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, October 4, 2024

उल्टी दस्त फैलने की खबर पर ग्राम टीला पहुंची हेल्थटीम, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


शिवपुरी-
उल्टी दस्तक फैलने की खबर के चलते स्वास्थ्य विभाग की टीम बदरवास विकासखंड के ग्राम टीला में पहुंची जहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर ग्रामीणों का परीक्षण किया और गंभीर मरीजों को  रैफर करने की कार्यवाही की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बदरवास विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र अमराह न्यू अंतर्गत आने वाले ग्राम टीला में उल्टी दस्त फैलने की रिपोर्ट वहां पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई जिस पर विकासखंड स्तर से अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने के लिए खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चेतेन्द्र कुशवाह द्वारा भेजा गया। स्वास्थ्य टीम ने ग्राम में 25 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रदान किया और 02 गंभीर रूप से बीमार रोगियों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास रैफर किया।

बासा खाना खाने से हुए बीमार लोग
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ चेतेन्द्र कुशवाह के अनुसार ग्रामीणों द्वारा बासा खाना सहित बासे मांस का सेवन किया था जिससे उन्हें उल्टी दस्त हुए। स्वास्थ्य शिविर में दिए गए उपचार के बाद उनकी स्थिति में सुधार है। सीएचओ को ग्रामीणों की स्वास्थ्य स्थिति में नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

डेंगू मलेरिया रोकथाम के लिए कंट्रोल प्रारंभ, संभावना पर सूचना देें

-स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया कार्यालय में किया स्थापित

शिवपुरी-जिले में डेगू मलेरिया के रोगियों के सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला मलेरिया कार्यालय में कर आम जन सहित चिकित्सकीय स्टाफ से मलेरिया या डेंगू के रोगी होने की संभावना पर सूचना देने की अपील की है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि शिवपुरी जिले में बार बार बदलता मौसम मच्छरों के प्रजन्न दर में वृद्धि में सहायक हो रहा है। बडते मच्छरों के कारण डेंगू और मलेरिया के केस निकलने प्रारंभ हो गए। जिलें में डेगू रोगियों का आंकडा 34 के पार जा पहुंचा है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिला मलेरिया अधिकारी लाल जू शाक्य की निगरानी में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई  जिसमें दो कर्मचारियों को तैनात किया गया। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग या अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित आमजन भी मोबाइल पर बुखार या मलेरिया डेंगू के मरीज होने की संभावना के चलते कंट्रोल रूम के लिए संजय अष्ठाना एमपी डब्लू 9827354487 एवं देवेन्द्र ओझा फील्ड सुपर वाईजर 9575499410 को संपर्क कर सकते है।

No comments:

Post a Comment